/newsnation/media/media_files/2025/01/15/rvUhiisAhKVLofIyCXdv.jpg)
Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी के फोटोशूट के लिए पाकिस्तान जाएंगे कप्तान रोहित शर्मा! (Social Media)
Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है. इस बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा. हालांकि टीम इंडिया अपना मैच दुबई में खेलेगी. आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. वहीं इस टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सभी 8 कप्तानों के फोटोशूट होना है. अब सवाल ये खड़ा हो रहा है कि क्या टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान जाएंगे. अब इसपर बीसीसीआई सूत्र ने बड़ा अपडेट दिया है.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कप्तानों का होना है फोटो शूट
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन कर रहा है. साथ ही पाकिस्तान की मेजबानी में सभी 8 टीमों के कप्तान का फोटोशूट भी होना है, लेकिन अब इसपर अब पेंच फस गया है, क्योंकि टीम इंडिया खेलने पाकिस्तान तो जा नहीं रही है. ऐसे में अब सवाल उठ रहा हैं कि क्या फिर रोहित शर्मा फोटोशूट के लिए पाकिस्तान जाएंगे. फोटो शूट की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि ये आयोजन 19 फरवरी से पहले ही होगा. अब इस पर बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है.
BCCI सूत्र ने रोहित शर्मा के पाकिस्तान जाने पर दिया बड़ा अपडेट
BCCI के एक सूत्र ने कहा, "कप्तान दिवस के लिए पाकिस्तान में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की भागीदारी पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. पहले टीम की घोषणा की जाएगी, फिर हम कोई निर्णय लेंगे." बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अब तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन यह तय है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में ही भारत चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगा.
A BCCI source said, "there's no decision taken on Rohit Sharma's participation in Pakistan for Captain's Day. Team will be announced first, then we'll make a decision". (Vipul Kashyap/ANI). pic.twitter.com/gEpii8XcFO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 15, 2025
यह भी पढ़ें: IND W IRE W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, बना डाला वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर
यह भी पढ़ें: Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या के साथ ऐसा क्यों कर रही BCCI? चयनकर्ताओं पर भड़का पूर्व क्रिकेटर