Steve Smith: स्टीव स्मिथ ने शतक लगाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने गाबा टेस्ट में भारत के खिलाफ शतक लगाते हुए इतिहास रच दिया है. उन्होंने वो कारनामा किया है, जो आज तक कोई नहीं कर सका.

author-image
Sonam Gupta
New Update
स्टीव स्मिथ टेस्ट

Steve Smith created history to become first player-score-10-or-more-centuries-against-2-different-opponents

Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के साथ खेले जा रहे गाबा टेस्ट में शतक लगाकर नया इतिहास लिख दिया है. वैसे तो स्मिथ ने कई शतक लगाए हैं, लेकिन ये वाला उनके करियर में एक बड़ा माइलस्टोन जोड़ने वाला रहा. जी हां, इस सेंचुरी को लगाने के साथ ही स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में वो कारनामा कर दिया है, जो आज तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई नहीं कर सका.

Advertisment

Steve Smith ने लगाया भारत के खिलाफ 10वां शतक

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज Steve Smith ने गाबा टेस्ट मैच में सेंचुरी लगाई. उन्होंने 190 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली. उनका ये भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 10वां शतक रहा. इसी के साथ वह भारत के खिलाफ टेस्ट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले प्लेयर बन गए हैं. स्मिथ ने इंग्लैंड के जो रूट की बराबरी कर ली है. रूट भी टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ 10 शतक लगा चुके हैं.

आंकड़ों की बात करें, तो स्मिथ ने भारत के खिलाफ 22 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 61.77 के औसत से 2162 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 5 अर्धशतक आए हैं. 

स्मिथ ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ 10वीं सेंचुरी लगाते ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. वह दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2 टीमों के खिलाफ 10 या उससे ज्यादा शतक लगाए हैं. भारत के अलावा Steve Smith ने इंग्लैंड के खिलाफ भी 12 शतक जड़ चुके हैं. उनसे पहले टेस्ट क्रिकेट में दो टीमों के खिलाफ 10 या उससे ज्यादा शतक कोई भी बल्लेबाज नहीं लगा पाया था.

स्टीव स्मिथ का टेस्ट करियर है कमाल

Steve Smith ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने 112 मुकाबलों में 56.35 के औसत और 53.40 की स्ट्राइक रेट से 9805 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 33 शतक और 41 अर्धशतक निकले हैं. उनका सबसे बड़ा स्कोर 239 रनों का रहा है, जो उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाया था.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स खुद को समझ रही है मजबूत, लेकिन इस वजह से टूटेगा फैंस का दिल

ये भी पढ़ें: IPL: RCB ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली 5 टीमें, तीसरे नंबर पर है RCB

steve-smith cricket news in hindi sports news in hindi ind-vs-aus स्टीव स्मिथ india vs australia भारत-ऑस्ट्रेलिया
      
Advertisment