IPL 2025: आईपीएल 2025 की नीलामी से चेन्नई सुपर किंग्स ने खूब खरीददारी की और एक मजबूत टीम तैयार कर ली है. लेकिन, नीलामी से टीम एक ऐसे खिलाड़ी को खरीदना भूल गई, जिसकी कमी उसे आगामी सीजन में काफी खलने वाली है और टीम मैनेजमेंट खुद इस गलती के लिए खुद को कोसेगा. आइए आपको CSK से हुई उस गलती के बारे में बताते हैं...
CSK से हुई बड़ी गलती
आईपीएल 2025 ऑक्शन से एक बार चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ी ही समझदारी से खरीददारी की. उन्होंने अपने टारगेट प्लेयर्स पर फोकस किया और बड़े नामों के पीछे नहीं गई. लेकिन, इन सबके बीच फ्रेंचाइजी एमएस धोनी का साथ देने के लिए किसी फिनिशर को खरीदना भूल गई. यदि आप CSK के मौजूदा स्क्वाड पर ध्यान देंगे, तो मालूम होगा चेन्नई के पास ऐसा फिनिशर नहीं है, जो एमएस का साथ देकर पारी को फिनिश करने में उनकी मदद कर सके.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 में होने वाला है गुजरात टायटंस का बुरा हाल, नीलामी में कर दी ये बड़ी गलती
4 करोड़ में एमएस धोनी को किया रिटेन
चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2025 नीलामी से पहले 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का नाम शामिल है. आपको बता दें, चेन्नई ने धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर सिर्फ 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया.
ऐसे में उनके पास फिनिशर को खरीदने के लिए पैसे थे, मगर फिर भी वह नीलामी से किसी भी विस्फोटक फिनिशर को नहीं खरीद सके. ऐसे में अब माही को अकेले ही पारी फिनिश करने की जिम्मेदारी उठानी होगी.
IPL 2025 के लिए ऐसी है पूरी टीम
एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, रुतुराज गायकवाड़, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, अंशुल कंबोज, राहुल त्रिपाठी, सैम कुरेन, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, विजय शंकर, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, श्रेयस गोपाल, रामकृष्ण घोष, कमलेश नागरकोटी, मुकेश चौधरी, शेख रशीद
ये भी पढ़ें: IPL: RCB ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली 5 टीमें, तीसरे नंबर पर है RCB
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 में ये 3 खिलाड़ी जीत सकते हैं ऑरेन्ज कैप, जानें किनके नाम हैं शामिल