IPL Record: आईपीएल में जब भी असफल टीमों की बात होती है, तो अक्सर वहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और पंजाब किंग्स जैसी टीमों की बात होती है, जिन्होंने अब तक कोई खिताब नहीं जीता है. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि आईपीएल में सबसे अधिक मैच हारने का शर्मनाक रिकॉर्ड किस नंबर पर है. तो आइए आज हम आपको टॉप-5 सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमों के बारे में बताते हैं.
IPL में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमें
5 : आपको ये जानकर हैरानी होगी की IPL में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर मुंबई इंडियंस का नाम है. जी हां, 5 बार ट्रॉफी जीत चुकी मुंबई ने भी खूब मैच हारे हैं. उसने अब तक आईपीएल में 261 मैच खेले, जिसमें से 142 मैच हारे और 115 मुकाबले जीते.
4 : कोलकाता नाइट राइडर्स ने वैसे तो आईपीएल इतिहास में 3 ट्रॉफी जीती है, लेकिन वह सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमों की लिस्ट में चौथे नंबर पर है. फ्रेंचाइजी ने अब तक कुल 252 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 130 मैच जीते हैं और 117 मैच हारे हैं. इसमें 4 मैच टाई रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 में ये 3 खिलाड़ी जीत सकते हैं ऑरेन्ज कैप, जानें किनके नाम हैं शामिल
3 : इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु. RCB ने अब तक आईपीएल में 256 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 121 मैच जीते हैं और 128 मैच हारे हैं, उन्होंने 3 टाई हुए हैं. आरसीबी की टीम हर साल पूरी मजबूती से सीजन की शुरुआत करती है, लेकिन फिर आखिर में फैंस को निराशा हाथ लगती है.
2 : IPL में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स का नाम है. इस टीम ने अब तक आईपीएल इतिहास में 246 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 109 मैच जीते हैं और 133 मैचों में हार का सामना किया है.
पंजाब के साथ सबसे खराब बात ये है कि ये टीम अब तक अपने लिए परफैक्ट कप्तान या कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं तलाश पाई है, जो इसे चैंपियन बनाए. लगभग हर सीजन पंजाब कप्तान बदल देती है और नए कप्तान की तलाश में जुट जाती है. ये इस टीम के हारने में एक बड़ी वजह है.
1 : दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम है. इस फ्रेंचाइजी ने अब तक आईपीएल में कुल 252 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 112 मैच जीते हैं और 134 मुकाबलों में हार का सामना किया है. वहीं, 4 मैच टाई रहे. यानी जितने मैच खेले, उसमें से जीते कम हैं और हारे अधिक हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के पास हैं 7 अनकैप्ड खिलाड़ी, धोनी का नाम भी है उसमें शामिल