SRH vs PBKS: आईपीएल 2025 का 27वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में एसआरएच और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. इस फैसले के बाद अय्यर ने खुद की फ्रंट से टीम को लीड किया और 82 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए एक बड़े स्कोर की नींव रखी. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे श्रेयस ने 36 गेंद पर 6 छक्के और 6 चौके लगाते हुए 82 रन की पारी खेली. अय्यर ने सिर्फ 22 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था.
प्रियांश और प्रभसिमरन ने दिलाई तूफानी शुरुआत
पंजाब किंग्स को प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने शानदार और विस्फोटक शुरुआत दिलाई थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 4 ओवर में 66 रन जोड़े. प्रियांश 13 गेंद में 4 छक्के और 2 चौके की मदद से 36 रन बनाकर आउट हुए. वहीं प्रभसिमरन दूसरे विकेट के रुप में 91 के स्कोर पर 23 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हुए.
पंजाब का विशाल स्कोर
पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए. श्रेयस, प्रभसिमरन और प्रियांश के अलावा नेहाल वढेरा ने भी 22 गेंद पर 27 रन की पारी खेली. शशांक सिंह और मैक्सवेल फ्लॉप रहे. शशांक 2 और मैक्सवेल 3 रन बनाकर आउट हुए. मार्कस स्टोयनिस ने 11 गेंदों पर धुआंधार 34 रन की पारी खेली.
फ्लॉप रहे हैदराबाद के गेंदबाज
अपने होम ग्राउंड में एसआरएच के सभी गेंदबाज पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों को रोकने में पूरी तरह विफल रहे और जमकर रन लुटाए. शमी ने 4 ओवर में 75 रन लुटाए. पारी की आखिरी ओवर में शमी ने 27 रन दिए जिसमें 4 लगातार छक्के उन्हें मार्कस स्टोयनिस ने लगाए. कमिंस ने 4 ओवर में 40, जिशान अंसारी ने 4 ओवर में 41 रन दिए. एहसान मलिंगा ने 4 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट लिए. हर्षल पटेल 4 ओवर में 42 रन देकर 4 विकेट झटके और सबसे सफल गेंदबाज रहे.
ये भी पढ़ें- LSG जीत गई लेकिन ऋषभ पंत रन कब बनाएंगे? लगातार 5 वीं पारी में हुए फ्लॉप
ये भी पढ़ें- PBKS का ये खिलाड़ी टीम इंडिया में खा सकता है अभिषेक शर्मा की जगह, धुआंधार शतक के बाद 13 गेंदों में ठोक दिए 36 रन
ये भी पढ़ें- Shardul Thakur: T20 क्रिकेट में शार्दुल ठाकुर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, लिस्ट में इन भारतीय गेंदबाजों का नाम
ये भी पढ़ें- अब KKR का पूर्व खिलाड़ी PSL 2025 से हुआ बाहर, कराची किंग्स को लगा बड़ा झटका