SRH vs LSG: आईपीएल 2025 का 7वां मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. हैदराबाद की टीम पैट कमिंस की कप्तानी में उतरेगी. जबकि लखनऊ की कप्तानी ऋषभ पंत करेंगे. SRH ने आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में जीत हासिल की थी. जबकि LSG को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा. चलिए जानते हैं कि राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में की पिच रिपोर्ट क्या है.
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में की पिच रिपोर्ट
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज खूब रन बनाते हैं, क्योंकि यहां की पिच बिल्कुल सपाट होती है. हालांकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है तो फिर स्पिनर्स को भी मदद मिलने लगती है. पिछले सीजन IPL 2024 में लखनऊ सुपर जाइटंस के खिलाफ मुकाबले में SRH ने इस पिच पर 10 विकेट से मैच जीता था. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने 166 रनों की लक्ष्य को 9.4 ओवर में ही हासिल कर लिया था. SRH vs LSG के इस मैच में टॉस की भूमिका रहने वाली है. जो भी टॉस जीतेगा पहले गेंदबाजी करना चाहेगा.
IPL 2025 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, एडम जम्पा, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा.
लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्जके, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, मणिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, रवि बिश्नोई.
यह भी पढ़ें: KKR vs RR: क्विंटन डी कॉक ने KKR के लिए ऐसा रिकॉर्ड बनाया कि मनीष पांडे का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया, बन गए नंबर 1
यह भी पढ़ें: IPL 2025: कितने मैचों के लिए बाहर हुए हैं सुनील नरेन? KKR के स्टार ऑलराउंडर की सेहत पर ये है अपडेट