/newsnation/media/media_files/2025/03/27/gCfjCG2g00TWwvsQeBTv.jpg)
KKR vs RR: क्विंटन डी कॉक ने KKR के लिए ऐसा रिकॉर्ड बनाया कि मनीष पांडे का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया,बन गए नंबर 1 Photograph: (Social Media)
KKR vs RR: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से हराकर इस सीजन की पहली जीत दर्ज की. इस जीत के हीरो रहे क्विंटन डीकॉक, जिन्होंने 61 गेंदों पर नाबाद 97 रन बनाए. उनके दमदार प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता ने 17.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. डीकॉक की इस पारी ने उन्हें KKR के इतिहास में रन चेज के दौरान सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाला बल्लेबाज बना दिया.
मनीष पांडे का रिकॉर्ड टूटा
इससे पहले कोलकाता के लिए रन चेज में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड मनीष पांडे के नाम था. उन्होंने 2014 के आईपीएल फाइनल में पंजाब किंग्स के खिलाफ 94 रन बनाए थे. लेकिन अब डीकॉक ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और मनीष पांडे को पीछे छोड़ दिया.
इन बल्लेबाजों को भी छोड़ा पीछे
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर क्रिस लिन हैं, जिन्होंने 2017 में गुजरात लॉयंस के खिलाफ 93* रन बनाए थे. चौथे नंबर पर मनविंदर बिसला हैं, जिन्होंने 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 92 रन की पारी खेली थी. पांचवें नंबर पर पूर्व कप्तान गौतम गंभीर हैं, जिन्होंने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 90* रन बनाए थे.
राजस्थान के खिलाफ KKR की आसान जीत
राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन बनाए. उनके बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए और KKR के गेंदबाजों ने उन पर दबाव बनाए रखा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम के लिए डीकॉक ने जबरदस्त पारी खेली और टीम को शानदार जीत दिलाई.
KKR को मिली राहत
सीजन में लगातार हार के बाद KKR को आखिरकार पहली जीत मिली. डीकॉक की इस पारी ने टीम को न सिर्फ जीत दिलाई, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाया. अब देखना होगा कि आने वाले मैचों में KKR इसी लय को बरकरार रख पाती है या नहीं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज करके पछता रही होंगी आईपीएल टीमें, नई फ्रेंचाइजी में जाते ही खेली धुआंधार पारियां
ये भी पढ़ें: IPL 2025: स्पिनरों की जमकर बोल रही है तूती, आईपीएल 2025 के टॉप 5 विकेट टेकर की लिस्ट में 4 स्पिनर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us