SRH vs LSG: आईपीएल 2025 में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच जोरदार मुकाबला होने वाला है. यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जो SRH का घरेलू मैदान भी है. हैदराबाद की टीम अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराकर शानदार फॉर्म में है, जबकि लखनऊ को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करीबी हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में दोनों टीमें जीत के लिए पूरी ताकत झोंकेंगी.
क्या हैं दोनों टीमों की ताकत?
सनराइजर्स हैदराबाद की सबसे बड़ी ताकत उनकी दमदार बल्लेबाजी है. टीम में ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जो किसी भी बॉलिंग अटैक को ध्वस्त कर सकते हैं. वहीं, नितीश रेड्डी और हेनरिक क्लासेन मध्यक्रम को मजबूती देते हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भी कुछ कम नहीं है. उनके पास एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन और कप्तान ऋषभ पंत जैसे बड़े हिटर हैं, जो किसी भी समय मैच का रुख पलट सकते हैं. हालांकि, दोनों टीमों की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर दिख रही है, जिससे यह हाई-स्कोरिंग मुकाबला होने की पूरी संभावना है.
Dream11 में कप्तानी के लिए 3 बेस्ट ऑप्शन
Dream11 टीम बना रहे हैं, तो सही कप्तान चुनना बहुत जरूरी है. सही खिलाड़ी को कप्तान बनाने से आपको ज्यादा अंक मिल सकते हैं. आइए जानते हैं कि आज के मैच के लिए कौन से 3 खिलाड़ी बेस्ट कप्तान और साबित हो सकते हैं.
1. निकोलस पूरन (LSG)
निकोलस पूरन जबरदस्त फॉर्म में हैं. पिछले मैच में उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों में 75 रन ठोक दिए थे. वह तेज गती रन बनाने के लिए और बड़े- बड़े छक्के,चौके लगाने के लिए जाने जाते हैं और SRH के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी शानदार रहा है. अगर वह इस मैच में भी अपना जलवा दिखाते हैं, तो आपको Dream11 में सबसे ज्यादा पॉइंट्स दिला सकते हैं.
2. अभिषेक शर्मा (SRH)
अभिषेक शर्मा भी कप्तान बनाने के लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकते हैं. वह पावरप्ले में तेजी से रन बनाते हैं और पार्ट-टाइम गेंदबाजी भी कर सकते हैं. पिछले मैच में उन्होंने कुछ अच्छे शॉट खेले थे लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे. अगर वह इस बार टिक गए, तो चौके-छक्कों की बरसात कर सकते हैं और Dream11 में काफी पॉइंट्स दिला सकते हैं.
3. ट्रेविस हेड (SRH)
ट्रेविस हेड अपनी आक्रामक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने पिछले मैच में शानदार अर्धशतक लगाया था और जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं. अगर वह पावरप्ले में कुछ ओवर खेल गए, तो तेजी से रन बना सकते हैं और आपको Dream11 में बहुत फायदा दिला सकते हैं. ट्रेविस हेड को कप्तान बनाने का एक प्लस प्वाइंट ये भी है की वो जब रन बनाते हैं उनके रन चौके -छक्को से आते हैं जिससे ज्यादा प्वाइंट मिल सकते हैं.
आज का मुकाबला बहुत ही रोमांचक होने वाला है, क्योंकि दोनों टीमों की बैटिंग काफी मजबूत है. अगर आप Dream11 खेल रहे हैं, तो कप्तान चुनते समय इन तीन खिलाड़ियों को जरूर ध्यान में रखें. सही कप्तान चुनने से आपकी जीतने की संभावना बढ़ सकती हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR को मिल गया दूसरा सुनील नरेन, पहले ही मैच में टीम को दिलाई जीत, विपक्षी टीमों के लिए बजी खतरे की घंटी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: लगातार दूसरा मैच हारे RR के कप्तान रियान पराग को फैन ने खुश कर दिया, मैदान में घुसकर छुए पैर