SRH vs GT IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 19वें मैच में एसआरएच को अपने होम ग्राउंड पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. हैदराबाद की यह लगातार चौथी हार थी. हैदराबाद ने गुजरात को जीत के लिए 153 रन का लक्ष्य दिया था. जीटी ने 16.4 ओवर में 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
गुजरात की शानदार बल्लेबाजी
153 रन का लक्ष्य गुजरात के लिए शुरुआत में थोड़ा मुश्किल लगा जब टीम ने 16 रन पर अपने 2 विकेट गंवा दिए लेकिन तीसरे विकेट के लिए गिल और वाशिंगटन सुंदर ने 90 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी. सुंदर 29 गेंद पर 49 रन की पारी खेली. इसके बाद गिल ने रदरफोर्ड के साथ चौथे विकेट के लिए नाबाद 47 रन जोड़े. टीम ने 16.4 ओवर में 3 विकेट पर 153 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीता. गिल 43 गेंद में 61 और रदरफोर्ड 16 गेंद में 35 रन पर नाबाद लौटे.
SRH ने बनाए थे 152 रन
टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी फिर बिखरगई. अपने होम ग्राउंड पर टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. नीतिश रेड्डी ने सर्वाधिक 31 रन बनाए. हेनरिक क्लासेन ने 27 रन की पारी खेली. कप्तान कमिंस ने 9 गेंद में नाबाद 22 रन बनाए. एसआरएच ने 8 विकेट पर 152 रन बनाए थे.
सिराज ने की थी घातक गेंदबाजी
मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की. सिराज ने 4 ओवर में मात्र 17 रन देकर 4 विकेट लिए. हेड, अभिषेक शर्मा, अनिकेत वर्मा और सिमरनजीत सिंह उनके शिकार बने. इसके अलावा सिराज के अलावा कृष्णा ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 और किशोर ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए थे.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 का सबसे रोमांचक मैच, 2 भाई होंगे आमने-सामने, किसके हाथ लगेगी बाजी?
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मोहम्मद सिराज ने लगाया अनोखा 'शतक', आईपीएल में हासिल की ये उपलब्धि
ये भी पढ़ें- PSL 2025: 11 अप्रैल से शुरु हो रही पीएसएल, इन खिलाड़ियों के नाम है सबसे ज्यादा रन और विकेट का रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें- MS Dhoni: 'कोई भरोसा तोड़ दे इसका मतलब नहीं कि आप भरोसा करना बंद कर दें', एमएस धोनी ने किसके लिए दिया ये बयान