IPL 2025 से पहले SRH का ये खिलाड़ी बना साउथ अफ्रीका टी 20 का कप्तान, एडेन मार्कराम की हो गई छुट्टी

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बड़ी खबर आई है. टीम के एक अहम खिलाड़ी को साउथ अफ्रीका टी 20 की कमान सौंपी गई है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
SRH player Heinrich Klaasen given South Africa T20 captaincy

IPL 2025 से पहले SRH का ये खिलाड़ी बना साउथ अफ्रीका टी 20 का कप्तान (Image- Social)

IPL 2025: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे, टेस्ट और टी 20 सीरीज खेलनी है. ये दौरान लंबा है. इस दौरे के लिए साउथ अफ्रीका ने अपने टी 20 स्कवॉड का ऐलान कर दिया है. टीम के कप्तान का नाम चौंकाने वाला है. टी 20 फॉर्मेट के नए कप्तान का संबंध आईपीएल की SRH से टीम से है.

Advertisment

इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी 

पाकिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी एडन मार्करम की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को सौंपी गई है. क्लासेन आईपीएल में SRH के लिए खेलते हैं. ये पहला मौका है जब क्लासेन साउथ अफ्रीका की कप्तानी करेंगे.

इस वजह से गई मार्करम की कप्तानी 

टी 20 फॉर्मेट के लिए एडन मार्करम की जगह हेनरिक क्लासेन को कप्तानी सौंपे जाने की वजह काफी अहम है. दरअसल, साउथ अफ्रीका फिलहाल श्रीलंका के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. मार्कराम इस सीरीज का हिस्सा हैं. पहला टेस्ट 27 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच था जबकि दूसरा टेस्ट 5 से 9 दिसंबर के बीच खेला जाना है.

पाकिस्तान के साथ 3 मैचौं की टी 20 सीरीज 10 दिसंबर से 14 दिंसबर तक खेली जानी है. श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज के बाद आराम लेकर पाकिस्तान के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरु हो रही वनडे सीरीज में मार्करम फ्रेश होकर रिटर्न हो सके इसीलिए उन्हें पाकिस्तान टी 20 सीरीज से आराम दिया गया है. उनके साथ युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स भी श्रीलंका टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं.  

टी 20 करियर 

हेनरिक क्लासेन मौजूदा समय में टी 20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. वे आईपीएल, साउथ अफ्रीका टी 20 लीग, मेजर क्रिकेट लीग में शतक लगा चुके हैं. बात अंतरराष्ट्रीय करियर की करें तो 56 टी 20 मैचों में 5 अर्धशतक की मदद से उनके नाम 980 रन है. उनका स्ट्राइक रेट 142 से उपर रहा है.

पाकिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम 

हेनरिक क्लासेन (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, पैट्रिक क्रुगर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, एंडिले सिमलेन, रासी वैन डेर डुसेन

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: विराट कोहली और RCB को लगा बड़ा झटका, टीम के स्टार खिलाड़ी ने कहा अलविदा

ये भी पढ़ें-  IND vs AUS Pink Ball Test Time: बदल गई टाइमिंग, जानें कितने बजे से शुरू होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का दूसरा टेस्ट?

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 19 साल के गेंदबाज को खरीदने के लिए CSK ने लुटाए करोड़ों, जो खलने नहीं देगा दीपक चाहर की कमी

IPL 2025 srh PAK vs SA South Africa vs Pakistan Heinrich Klaasen
      
Advertisment