IND vs AUS: 9.30 बजे से शुरू होगा पिंक बॉल टेस्ट मैच, जानें कहां देख सकेंगे LIVE

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच की टाइमिंग बदल गई है. ये एक डे-नाइट टेस्ट होगा, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा. आइए आपको इससे जुड़ी डीटेल्स बताते हैं.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच की टाइमिंग बदल गई है. ये एक डे-नाइट टेस्ट होगा, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा. आइए आपको इससे जुड़ी डीटेल्स बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
IND vs AUS adelaide test time day night test timing changed here is all records of pink ball test

IND vs AUS adelaide test time day night test timing changed here is all records of pink ball test

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड ओवल में 6 दिसंबर से खेला जाएगा. ये डे-नाइट टेस्ट होगा, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा. इसके लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं. मगर, जाहिर तौर पर जब ये डे-नाइट टेस्ट है, तो इसकी टाइमिंग भी अलग होंगी. तो आइए आपको बताते हैं कि आप ये पिंक बॉल टेस्ट कब कहां और कितने बजे से लाइव देख सकेंगे.

Advertisment

कितने बजे शुरू होगा डे-नाइट टेस्ट?

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. जहां, दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से खेला जाएगा. इस मुकाबले का इंतजार हर कोई बेसब्री से कर रहा है. जहां, पर्थ में खेला गया पहला मैच 7:50 बजे से शुरू हुआ था. जबकि एडिलेट में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा.

वहीं टॉस के लिए दोनों कप्तान सुबह 9 बजे मैदान पर आएंगे. यानी अब मैच देखने के लिए भारतीय फैंस को अपनी नींद खराब नहीं करनी होगी और वह आराम से पिंक बॉल टेस्ट का मजा देख सकते हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया का कैसा है पिंक बॉल टेस्ट में रिकॉर्ड?

ऑस्ट्रेलिया ने 12 डे नाइट टेस्ट खेले हैं और 11 में जीत हासिल की है. वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी साल उन्हें एकमात्र हार मिली थी. वहीं, भारत ने अब तक चार डे-नाइट टेस्ट खेले हैं. इसमें से तीन में उन्हें जीत मिली है, जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है. गौर करने वाली बात ये है कि टीम इंडिया ने जो एक टेस्ट मैच हारा है, वह पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड में ही खेला गया था.

ऐसी हैं दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमें

भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, सरफराज खान, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जड़ेजा , हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, अभिमन्यु ईश्वरन.

ऑस्ट्रेलिया टीम: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, ब्रेंडन डकेट, जोश इंग्लिस, स्कॉट बोलैंड.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली, पंजाब समेत कई टीमों के बदले कोच, देखें सभी 10 टीमों के हेड कोचों की लिस्ट

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-aus india vs australia भारत-ऑस्ट्रेलिया
      
Advertisment