IPL 2025: साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल 2025 के बीच अपने खिलाड़ियों को वापस बुलाने के ऐलान कर दिया है. जिससे कई टीमों को झटका लगा है.
IPL 2025: आईपीएल 2025 का फाइनल पहले 25 मई को खेला जाना था. वहीं भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इसे करीब दस दिनों तक स्थगित कर दिया गया. अब बीसीसीआई ने दुबारा शेड्यूल जारी किया है. जिसके मुताबिक 17 मई से तमाम मैच खेले जाएंगे. अब टूर्नामेंट का फाइनल 3 जून को आयोजित किया जाएगा. वहीं प्लेऑफ के मैच 29 मई से शुरू होंगे. हालांकि साउथ अफ्रीका टीम के खिलाड़ी प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. इससे मुंबई इंडियंस, आरसीबी, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स जैसी फ्रेंचाइजी को काफी नुकसान होगा. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: रोहित शर्मा-विराट कोहली की जगह किन दो खिलाड़ियों को मिलेगी जगह? रेस में इनका नाम आगे
ये भी पढ़ें: IPL 2025: केवल MI-RCB ही नहीं, साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों के जाने से, इन 4 टीमों को भी होगा नुकसान