शुभमन गिल वैसे तो किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिये तैयार हैं लेकिन उन्हें पारी की शुरूआत करना पसंद है . कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक गिल ने पीटीआई से कहा मौका मिलने पर मैं पारी की शुरूआत करना चाहूंगा. यह पूछने पर कि क्या मध्यक्रम में बल्लेबाजी कठिन होती है. उन्होंने कहा ,‘‘ मैं ऐसा नहीं सोचता . मेरा फोकस सिर्फ जीतने पर होता है, मैं जिस भी टीम के लिये खेलूं. फोकस सिर्फ रन बनाने पर रहता है.
ये भी पढ़ें: Video: धोनी ने लगाया ऐसा छक्का की मैदान के बाहर पहुंच गई गेंद
गिल ने कहा कि यूएई की पिचें भारतीय पिचों की तरह हैं और बल्ले की रफ्तार में कोई बदलाव नहीं आयेगा. गिल ने बताया मुझे नहीं लगता कि बल्ले में कोई बदलाव करना होगा क्योंकि भारत में भी हम धीमी पिचों पर खेलते हैं. मुझे लगता है कि मैं हर तरह की पिच पर खेल सकता हूं. यूएई जाने से पहले गिल ने पंजाब टीम के लिये युवराज सिंह की सरपरस्ती में अभ्यास किया. युवराज पंजाब के लिये प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं. गिल ने कहा ,‘‘ इससे पंजाब के युवाओं को काफी फायदा मिलेगा . हमने युवी पाजी के साथ अभ्यास किया. कई चीजों पर बात की और यह अच्छा अनुभव रहा.
ये भी पढ़ें- हरभजन सिंह ने पेमेंट नहीं करने पर सहयोगी फर्म के खिलाफ दर्ज की शिकायत
शुभमन गिल ने आईपीएल के लिए 27 मैच खेले हैं जिसमें 33.26 की औसत से 499 रन बनाए है जिसमें चार अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा शुभमन गिल से टीम इंडिया के लिए 2 मैच खेले हैं और 16 रन बनाए हैं.आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स 23 सितंबर से करने वाली है.
ये रहा केकेआर का पूरा शेड्यूल
23 सितंबर, कोलकात नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियन्स, अबु धाबी
26 सितंबर, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, अबु धाबी
30 सितंबर, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, दुबई
3 अक्टूबर, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, शारजाह
7 अक्टूबर, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स,अबु धाबी
10 अक्टूबर, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, अबु धाबी
12 अक्टूबर, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, शारजाह
16 अक्टूबर, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियन्स, अबु धाबी
18 अक्टूबर, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, अबु धाबी
21 अक्टूबर, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉलय चैलेंजर्स बैंगलोर, अबु धाबी
24 अक्टूबर, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, अबु धाबी
26 अक्टूबर, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, अबु धाबी
29 अक्टूबर, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स, दुबई
1 नवंबर, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, दुबई
Source : Bhasha/News Nation Bureau