logo-image

हरभजन सिंह ने पेमेंट नहीं करने पर सहयोगी फर्म के खिलाफ दर्ज की शिकायत

ग्रेटर चेन्नई पुलिस ने भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह द्वारा एक पार्टनरशिप फर्म के खिलाफ चार करोड़ रुपये का भुगतान न करने की शिकायत को लेकर जांच शुरू कर दी है.

Updated on: 11 Sep 2020, 10:54 AM

चेन्नई:

ग्रेटर चेन्नई पुलिस ने भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह द्वारा एक पार्टनरशिप फर्म के खिलाफ चार करोड़ रुपये का भुगतान न करने की शिकायत को लेकर जांच शुरू कर दी है. एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को आईएएनएस से कहा, "एफआईआर दर्ज कर ली गई है. केस सीनियर पुलिस अधिकारी को सौंप दिया गया है."

ये भी पढ़ें- CPL 2020: शाहरुख खान की टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने जीता चौथी बार खिताब

यह मामला तब सामने आया जब बुधवार को एक साझेदार, जी. महेश जो एक रियल्टर है, ने पुलिस द्वारा समन भेजे जाने परे मद्रास उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी.

ये भी पढ़ें- VIDEO IPL 2020 : रोहित शर्मा ने लगाया इतना लंबा छक्‍का, चलती बस पर गिरी गेंद

26 अगस्त को हरभजन सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने ऑरा मेगा नाम की फर्म को 2015 में चार करोड़ रुपये दिए थे. लोन के ब्याज के लिए दिया गया चेक बाउंस हो गया. यह फर्म रियल स्टेट व्यापार में है. महेश ने कहा कि उन्हें हरभजन से लोन तब मिला था जब उन्होंने जमानत के तौर पर जमीन रखी थी और उन्होंने कहा कि सारे पैसा चुका दिया गया है.