Shreyas Iyer: पाकिस्तान के व्हाइट बॉल कैप्टन मोहम्मद रिजवान पिछले दिनों काफी सुर्खियों में थे. दरअसल उनके इंटरव्यू के कुछ क्लिप्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए. इसमें उनकी अंग्रेजी भाषा के साथ संघर्ष चल रही थी. रिजवान अपनी बात बेहतर तरीके से नहीं कह पा रहे थे. इसको लेकर लोगों ने इस खिलाड़ी की जमकर खिंचाई भी की. वहीं अब आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के कैप्टन श्रेयस अय्यर ने भी उनकी मिमिक्री की है. ये वीडियो काफी ट्रेंड में है.
श्रेयस ने की मोहम्मद रिजवान की मिमिक्री
मोहम्मद रिजवान का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी पॉपुलर हुआ. इसमें पाक खिलाड़ी नेट्स में अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. एक शॉट लगाने के बाद 32 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, 'येस इजी टू', यानि दो रन आराम से मिल जाएंगे. अब इसी वाकये को श्रेयस अय्यर ने भी दोहराया. पंजाब किंग्स की नेट प्रैक्टिस के समय भारतीय खिलाड़ी ने रिजवान के अंदाज में 'येस इजी टू' कहा. इतना कहकर वह हंस पड़े. वीडियो के नीचे कमेंट्स में फैंस मोहम्मद रिजवान की तरफ इशारा कर रहे हैं.
अंग्रेजी के चलते ट्रोल हो रहे हैं पाक खिलाड़ी
पाकिस्तान टीम और इंग्लिश की कहानी काफी पुरानी है. दरअसल इंटरनेशनल क्रिकेट में इंटरव्यू के दौरान अक्सर कमेंटेटर व एंकर इसी भाषा में सवाल पूछते हैं. हालांकि अधिकतर पाक क्रिकेटरों को अंग्रेजी बोलने में दिक्कत होती है. पहले भी इंजमाम उल हक जैसे खिलाड़ी इस वजह से ट्रोल होते थे. वहीं अब वर्तमान में मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम जैसे प्लेयर भी इसके शिकार बन रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 जीतने वाली टीम इंडिया को मिलेंगे 58 करोड़ रुपये, इन खास लोगों में बंटेगी प्राइज मनी
ये भी पढ़ें: IPL Record: किसके नाम है एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड, टॉप-5 में शामिल 2 भारतीय
ये भी पढ़ें: IPL 2025: प्रैक्टिस मैच में जमकर बोला भारत के फ्यूचर स्टार्स का बल्ला, रियान पराग समेत इन खिलाड़ियों ने जड़ा शतक
ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के फैंस हुए मायूस, संजू सैमसन नहीं करेंगे कप्तानी, ये खिलाड़ी बना नया कैप्टन