IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है. पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया है. पंजाब किंग्स के कप्तान का ऐलान बिग बॉस-18 में किया गया है. सलमान खान ने इसका खुलासा किया है. बता दें कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने जब श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ में खरीदा, तभी से अंदाजा लगाया जा रहा था कि अय्यर ही टीम के कप्तान होंगे. अब पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर के नाम पर मुहर लगा दिया है.
Shreyas Iyer बने पंजाब किंग्स के कप्तान
बिग बॉस-18 सीजन में पंजाब किंग्स के तीन खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और शशांक सिंह गेस्ट बन पहुंचे थे. जहां सलमान खान ने श्रेयस अय्यर के नाम का खुलासा किया. इसके बाद पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए श्रेयस अय्यर के कप्तान होने की घोषणा की.
अय्यर ने KKR को बनाया था चैंपियन
श्रेयस अय्यर का आईपीएल में कप्तानी रिकॉर्ड अच्छा रहा है. उन्होंने पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी की थी. उनकी कप्तानी में दिल्ली का प्रदर्शन अच्छा रहा था. उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स फाइनल में पहुंची थी. इसके बाद पिछले सीजन यानी IPL 2025 में अय्यर ने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया. हालांकि इसके बाद भी KKR ने अय्यर को रिटेन नहीं किया. अब Shreyas Iyer पंजाब किंग्स का हैं. अब देखने दिलचस्प होगा कि IPL 2025 में वो पंजाब किंग्स का पहला खिताब दिलाने में कामयाब होते हैं या नहीं.
श्रेयस अय्यर की कप्तानी रिकॉर्ड है शानदार
Shreyas Iyer ने अभी तक आईपीएल के 70 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीमों ने 38 में जीत हासिल की है. जबकि 29 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. श्रेयस अय्यर आईपीएल के पहले ऐसे कप्तान हैं, जो दो टीम दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर को अपनी कप्तानी में फाइनल में ले जा चुके हैं. अब IPL 2025 में पंजाब किंग्स की उनसे काफी उम्मीदे होगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: खुशी से झूम रही होगी पंजाब किंग्स, 4.20 करोड़ में जिसे खरीदा वो हर मैच में खेल रहा तूफानी पारी
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का किया ऐलान, राशिद खान नहीं इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान