/newsnation/media/media_files/2025/01/12/EKbYkTVgK38ut5rl9jVI.jpg)
अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का किया ऐलान (Social Media)
Afghanistan Squad For Champions Trophy: अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी टीम का रविवार शाम को ऐलान कर दिया है. अफगानिस्तान ने 15 सदस्य वाली टीम की घोषणा की है. अफगानिस्तान ने हशमतुल्लाह शाहीदी को कप्तान बनाया है. वहीं 18 साल के युवा खिलाड़ी अल्लाह गजनफर को टीम में शामिल किया गया है. इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है. राशिद खान और इब्राहिम जादरान के साथ रहमानुल्लाह गुरबाज को भी टीम में जगह मिली है. इनके साथ-साथ तीन रिजर्व खिलाड़ियों को भी टीम में रखा है.
अफगानिस्तान ने इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज के अलावा सेदिकुल्लाह अटल को भी टीम में शामिल किया है. वहीं गुलबदीन नायब और रहमत शाह को भी टीम में जगह मिली है. इसके अलावा अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मौका दिया गया है.
पिछले कुछ सालों में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने हासिल किया बड़ा मुकाम
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ सालों में खूब नाम कमाया है. अफगान टीम ने कई बड़े टीमों को मात देने में कामयाबी हासिल की है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया था. अब अफगानिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए तैयार है.
Happy with our 15-member #AfghanAtalan lineup for the ICC Champions Trophy!? 🤩🏆#ChampionsTrophy 🔗: https://t.co/uZfvLZ8U8Dpic.twitter.com/7bmUJuzHFb
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) January 12, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अफगानिस्तान टीम: हशमतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नावेद जादरान .
रिजर्व खिलाड़ी : दरविश रसूली, नांग्याल खरोती, बिलाल सामी.
19 फरवरी से होगा चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज होगा. टूर्नामेंट में 21 फरवरी को अफगानिस्तान अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ कराची में खेलेगा. इसके बाद अफगानिस्तान का इंग्लैंड से भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच 26 फरवरी को लाहौर में खेला जाएगा. इसके बाद 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से अफगानिस्तान का सामना होगा. यह मैच भी लाहौर में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: Marcus Stoinis: ऐसा शॉट खेलने के बाद भी आउट हो गए मार्कस स्टोइनिस, टेनिस दिग्गज नोवाक जोकोविच का रिएक्शन हुई वायरल
यह भी पढ़ें: IPL 2025 की तारीख में बदलाव, अब 14 मार्च नहीं इस दिन शुरू होगा टूर्नामेंट, BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया अपडेट