IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने बहुत टीम तैयार किया है. टीम ने कई बड़े खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है. पंजाब किंग्स के स्क्वाड को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि टीम अपनी पहली आईपीएल खिताब को जीत सकती है. दरअसल पंजाब किंग्स के खिलाफ इस वक्त मैदान पर धमाल मचा रहा है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी शामिल हैं.
IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स का हिस्सा बने मेक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल की इस बार फिर उनकी पुरानी टीम पंजाब किंग्स में वापसी हुई है. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने मैक्सवेल को 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा. अब आईपीएल 2025 से पहले मैक्सवैल बिग बैश लीग में धमाल मचा रहे हैं. वो हर मैच में तूफानी पारी खेल रहे हैं. मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ मुकाबले में मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेली है. इससे पहले सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ मैच में उन्होंने कमाल की पारी खेली थी.
मुश्किल में थी मैक्सवेल की टीम
BBL का 32वां मुकाबला मेलबर्न रेनेगेड्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न स्टार्स की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने सिर्फ 45 रन के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन फिर यहां से मैक्सवेल ने एक छोर को संभाला और तूफानी पारी खेली. मैक्सवेल ने 8वें विकेट के लिए उसामा मीर के साथ कुल 81 रनों की साझेदारी की. जिसमें से 79 रन मैक्सवेल के थे, वहीं 2 रन एक्सट्रा से आए थे. मैक्सवेल ने 52 गेंदों पर 90 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 173.08 का रहा. मेलबर्न स्टार्स की टीम 20 ओवर में 165 रनों पर ऑलआउट हो गई
मैक्सवेल का पिछला सीजन रहा था खराब
IPL 2024 में ग्लेन मैक्सवेल आरसीबी के लिए खेले थे. उन्होंने 10 मैचों में सिर्फ 54 रन बनाए थे. वहीं गेंद से सिर्फ 6 विकेट चटकाए थे, लेकिन पंजाब किंग्स ने भरोसा जताया और टीम में शामिल किया है. इससे टूर्नामेंट में मैक्सवेल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उनका प्रदर्शन देख पंजाब किंग्स की टीम काफी खुश होगी और चाहेगी कि वो IPL 2025 में भी अपने इस फॉर्म को बरकरार रखें. अब देखना दिलचस्प होगा कि IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए मैक्सवेल कैसा प्रदर्शन करते हैं.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का किया ऐलान, राशिद खान नहीं इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान
यह भी पढ़ें: IPL 2025 की तारीख में बदलाव, अब 14 मार्च नहीं इस दिन शुरू होगा टूर्नामेंट, BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया अपडेट