IPL 2025 में धमाल मचाएगा CSK का ये खिलाड़ी, करेगा छक्कों की बरसात, घरेलू क्रिकेट में मचा रहा है तहलका

IPL 2025: आईपीएल 2025 अभी दूर है, लेकिन शिवम दुबे ने जिस तरह से विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचाया है, उससे लगता है कि इस बार कुछ बड़ा करनोे वाले हैं। अब सवाल यह है कि क्या वह आईपीएल में भी अपनी यह फॉर्म जारी रख पाएंगे? आइए जाने सिबम दुवे के IPL के रिकार्ड के बारे में.

IPL 2025: आईपीएल 2025 अभी दूर है, लेकिन शिवम दुबे ने जिस तरह से विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचाया है, उससे लगता है कि इस बार कुछ बड़ा करनोे वाले हैं। अब सवाल यह है कि क्या वह आईपीएल में भी अपनी यह फॉर्म जारी रख पाएंगे? आइए जाने सिबम दुवे के IPL के रिकार्ड के बारे में.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Shivam Dubey back in form for IPL 2025

IPL 2025 में धमाल मचाएगा CSK का ये खिलाड़ी, करेगा छक्कों की बरसात, घरेलू क्रिकेट में मचा रहा है तहलका Photograph: (Social Media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 अभी शुरू होने में थोड़ा समय है, लेकिन खिलाड़ियों ने अपनी बेहतरीन फॉर्म दिखानी शुरू कर दी है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करके यह साबित कर दिया है कि वह फॉर्म में लौट चुके हैं. उनके बल्ले से रन की बरसात हो रही है, और अब आईपीएल 2025 में भी उनका धमाल देखने को मिल सकता है.

Advertisment

विजय हजारे ट्रॉफी में खेली तूफानी पारी

शिवम दुबे ने विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की टीम की ओर से खेलते हुए कर्नाटक के खिलाफ शानदार पारी खेली. उन्होंने महज 36 गेंदों पर नाबाद 63 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के लगाए.शिवम दुबे ने इस पारी से साबित किया है  कि वह IPL 2025 से पहले पूरी तरह से फॉर्म में लौट चुके हैं. यह सीएसके के लिए अच्छी खबर है,  टीम  को IPL 2025 मे उनकी आक्रामक बल्लेबाजी की जरूरत है.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी किया कमाल

शिवम दुबे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने सर्विसेज के खिलाफ सिर्फ 37 गेंदों में नाबाद 71 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने कई शानदार छक्के और चौके लगाए थे. 

CSK ने 12 करोड़ में किया रिटेन

चेन्नई सुपर किंग्स ने शिवम दुबे को आईपीएल 2025 के लिए ₹12 करोड़ में रिटेन किया है. उनका स्ट्राइक रेट 2024 में 162.30 था, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाजी को दिखाता है. अब उनकी कोशिश यही होगी कि वह इसी स्ट्राइक रेट के साथ आईपीएल 2025 में भी अपनी टीम के लिए धमाल मचाएं.

आईपीएल में शिवम दुबे का करियर

शिवम दुबे ने 2019 में आईपीएल में डेब्यू किया था. अब तक उन्होंने 65 मैच खेले हैं और 1,502 रन बनाए हैं. उनका औसत 30.04 है और उन्होंने 9 अर्धशतक भी लगाए हैं. उनका सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 95 रन रहा है. आईपीएल में अब तक उन्होंने 101 छक्के और 86 चौके लगाए हैं.

आईपीएल 2025 में शिवम दुबे मचा सकते हैं धमाल

शिवम दुबे की हालिया फॉर्म और आक्रामक खेल को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि आईपीएल 2025 में सीएसके के फैंस को उनसे छक्कों की बरसात देखने को मिलेगी. अगर वह इसी फॉर्म में रहते हैं, तो वह सीएसके को आईपीएल 2025 का खिताब जिताने में मदद कर सकते हैं. फैंस अब IPL 2025 में शिवम के शानदार प्रदर्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar Reddy: 'मैं झुकेगा नहींं', नितीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया की पिटाई कर किया पुष्पा स्टाइल सेलिब्रेशन

ये भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल शतक से चूककर भी रच गए इतिहास, तोड़ा सचिन का महारिकॉर्ड

 

 

ipl-news csk IPL news in hindi hindi shivam dube IPL NEWS HINDI Shivam Dube IPL 2024 ipl news in hindi updates ipl news in english
      
Advertisment