IPL 2025: बटलर और बोल्ट नहीं, इन 2 खिलाड़ियों का साथ छोड़ राजस्थान रॉयल्स ने किया है ब्लंडर, होगा बड़ा नुकसान

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुई नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स ने अपने कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था. ऑक्शन में इन खिलाड़ियों के लिए टीम ने रुचि भी नहीं दिखाई. आरआर को 2 खिलाड़ियों को रिलीज करना मुश्किल में डाल सकता है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Saying good bye to R Ashwin and Yuzvendra Chahal was the biggest blunder made by Rajasthan Royals ahead of IPL 2025

IPL 2025: बटलर और बोल्ट नहीं, इन 2 खिलाड़ियों का साथ छोड़ राजस्थान रॉयल्स किया है ब्लंडर (Image- Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी की थी. राजस्थान रॉयल्स ने भी अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की थी. आरआर की लिस्ट में ऐसे कई नाम नहीं थे जो टीम का चौंकाने वाला फैसला था. क्योंकि इन सभी का प्रदर्शन पिछले 3 साल में बेहतरीन रहा था. हैरानी की बात ये भी रही कि आरआर ने रिलीज किए गए खिलाड़ियों को फिर से टीम के साथ जोड़ने की कोशिश भी नहीं की.

Advertisment

इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन

राजस्थान रॉयल्स ने 31 अक्टूबर को जारी हुए रिटेंशन लिस्ट में कप्तान संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, संदीप शर्मा और शिमरोन हिटमायर को रिटेन किया था जबकि अन्य खिलाड़ियों के साथ ही जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट, आर अश्विन और युजवेंद्र चहल को रिलीज कर दिया था. रिलीज किए बड़े खिलाड़ियों को खरीदने की कोशिश भी ऑक्शन में आरआर ने नहीं की थी. 

इन खिलाड़ियों को रिलीज करना पड़ेगा महंगा 

मशहूर कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर राजस्थान रॉयल्स पर बात की है. आकाश ने कहा है कि, टीम ने अपने 2 सबसे अहम और सफल खिलाड़ियों आर अश्विन और युजवेंद्र चहल को रिलीज कर दिया. ये टीम की बड़ी गलती थी. हैरानी तब हुई जब उन्हें खरीदने की कोशिश टीम ने ऑक्शन में नहीं की. इन दोनों को रिलीज करने का बड़ा नुकसान टीम को अगले सीजन में उठाना पड़ सकता है क्योंकि इनका उचित विकल्प फिलहाल कोई नहीं है. बता दें कि आरआर ने मेगा ऑक्शन में वानिंदु हसंरगा और महिश तिक्षाणा को खरीदा है.

ऐसा रहा प्रदर्शन 

आर अश्विन और युजवेंद्र दोनोंं ही पिछले 3 साल में आरआर के लिए बेहतरीन रहे हैं. अश्विन ने गेंद के साथ साथ बल्ले से तो चहल ने गेंद से बेहद प्रभावी प्रदर्शन किया था. 2022 से 2024 के बीच आरआर के लिए अश्विन ने 44 मैच में 344 रन बनाने के साथ ही 35 विकेट लिए. वहीं चहल ने 46 मैचों में 66 विकेट लिए थे.  

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: विराट कोहली के साथ ओपनिंग करेगा ये खूंखार बल्लेबाज, RCB ने 11.50 करोड़ किए हैं खर्च

ये भी पढ़ें-  Biggest Fight In IPL: आईपीएल इतिहास की ऐसी लड़ाइयां जिन्हें जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन... एक खिलाड़ी ने तो थप्पड़ भी जड़ दिया था

R Ashwin ipl-news-in-hindi IPL 2025 yuzvendra chahal rajasthan-royals
      
Advertisment