IPL 2025: विराट कोहली के साथ ओपनिंग करेगा ये खूंखार बल्लेबाज, RCB ने 11.50 करोड़ किए हैं खर्च

RCB Opening Pair For IPL 2025: आइए जानते हैं कि आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए विराट कोहली के साथ ओपनिंग करने मैदान पर कौन आएगा?

RCB Opening Pair For IPL 2025: आइए जानते हैं कि आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए विराट कोहली के साथ ओपनिंग करने मैदान पर कौन आएगा?

author-image
Sonam Gupta
New Update
virat kohli opening pair

RCB Opening Pair For IPL 2025

RCB Opening Pair For IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए अब सभी टीमें तैयार हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की बात करें, तो विराट कोहली एक बार फिर टीम की कमान संभाल सकते हैं. मगर, फैंस के जहन में सवाल ये भी है कि फाफ डु प्लेसिस के जाने के बाद अब अपकमिंग सीजन में कोहली के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा? यानी विराट कोहली के साथ आखिर ओपनिंग करने के लिए कौन उतरेगा?

कौन बनेगा विराट कोहली का साथी

Advertisment

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में RCB 83 करोड़ रुपये के पर्स के साथ आई थी और उसने खूब खरीददारी की. अब नीलामी के बाद यदि ओपनर्स की बात करें, तो विराट कोहली एक बार फिर पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं. वहीं, इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज फिल सॉल्ट कोहली के साथ ओपनिंग करने मैदान पर आ सकते हैं.

ये एक तूफानी बल्लेबाज हैं, जो टी-20 में तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने फिल को 11 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था. अब वह RCB के लिए अहम पारियां खेल सकते हैं.

IPL रिकॉर्ड्स

विकेटकीपर-बल्लेबाज फिल सॉल्ट आईपीएल में RCB की जर्सी में नजर आएंगे. इससे पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल चुके हैं. आंकड़ों की बात करें, तो इस खिलाड़ी ने अब तक 21 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 175.54 की स्ट्राइक रेट और 34.37 के औसत से 653 रन बनाए हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में भी मचाया है तहलका

फिल सॉल्ट ने अब तक T20I क्रिकेट में 38 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 165.32 की स्ट्राइक रेट और 36.86 के औसत से 1106 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए हैं. फिल अब आरसीबी में जुड़ चुके हैं IPL 2025 में वह फाफ डु प्लेसिस की जगह ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं.

ऐसी है IPL 2025 में पूरी RCB टीम

विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल , देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड.

ये भी पढ़ें: IPL: सचिन, धोनी, विराट नहीं ये है दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर, राजस्थान रॉयल्स का रहा हिस्सा

ये भी पढ़ें: IPL 2025 First Match: मुंबई-चेन्नई का जमाना गया, आईपीएल 2025 में इन 2 टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi indian premier league Indian Premier League 2025 आईपीएल आईपीएल 2025 आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन
Advertisment