Biggest Fight In IPL: आईपीएल इतिहास की ऐसी लड़ाइयां जिन्हें जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन... एक खिलाड़ी ने तो थप्पड़ भी जड़ दिया था

Biggest Fight In IPL: आईपीएल सिर्फ क्रिकेट के लिए ही नहीं बल्कि विवादों के लिए भी मशहूर है. आइए जानते हैं उन 5 बड़े विवादों के बारे में, जब खिलाड़ियों का गुस्सा मैदान पर देखने को मिला.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Biggest Fight In IPL

IPL इतिहास की ऐसी लड़ाइयां जिसे जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी, एक खिलाड़ी ने तो थप्पड़ भी जड़ दिया था

IPL Controversies: IPL को दुनिया की सबसे रोमांचक और मशहूर क्रिकेट की लीग में से एक माना जाता है, लेकिन कई बार इस लीग में खिलाड़ियों का गुस्सा भी देखने को मिलता है. आइए जानते हैं IPL के इतिहास में खिलाड़ियों के 5 सबसे बड़े विवादों के बारे में, जिसने सभी को हैरान कर दिया. एक खिलाड़ी ने तो एक खिलाड़ी को थप्पड़ भी मार दिया था.

Advertisment

1. भज्जी ने श्रीसंत को मारा थप्पड़ (2008)

IPL के पहले सीजन का 10वां मैच मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच मोहाली के स्टेडियम मे खेला जा रहा था. पंजाब की जीत के बाद श्रीसंत ने हार से परेशान होकर हरभजन सिंह का मजाक उड़ा दिया. गुस्से में आकर भज्जी ने श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद श्रीसंत मैदान पर रोने लगे. हालांकि,  मैच के बाद में दोनों ने एक-दूसरे से माफी मांग ली. 

2. हरभजन और रायडू की नोकझोंक (2016) 

मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के मैच के दौरान भज्जी और अंबाती रायडू के बीच बहस हो गई. रायडू ने एक बॉल मिसफील्ड कर दी, जिससे भज्जी नाराज हो गए और कुछ कह दिया. गुस्से में रायडू भी पलटकर जवाब देने लगे. दोनों इतने गुस्से में थे कि एक-दूसरे की तरफ बढ़ने लगे. आखिरकार अंपायरों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया.

3. विराट कोहली और गौतम गंभीर  (2013)  

RCB और KKR के मैच में विराट कोहली आउट होने के बाद गंभीर से भिड़ गए. कोहली को आउट करके केकेआर ने जश्न मनाया, लेकिन इस दौरान गंभीर ने कुछ ऐसा कह दिया जो कोहली को पसंद नहीं आया. गुस्से में कोहली पवेलियन की बजाय सीधे गंभीर की ओर बढ़ गए. मामला बढ़ता देख रजत भाटिया ने दोनों को अलग किया.

4. पोलार्ड ने स्टार्क की ओर फेंका बैट (2014)

मुंबई इंडियंस और RCB के बीच 2014 में खेले गए एक मैच में पोलार्ड और मिचेल स्टार्क के बीच भिड़ंत हो गई. स्टार्क ने बाउंसर फेंकी और कुछ कहा, जिससे पोलार्ड गुस्से में आ गए. अगली गेंद पर पोलार्ड हट गए, लेकिन स्टार्क ने फिर भी गेंद फेंकी. गुस्से में पोलार्ड ने बैट फेंक दिया. शुक्र था कि बैट किसी को नहीं लगा. क्रिस गेल और कोहली ने मामला शांत कराया.

5. धोनी का अंपायर से गुस्सा (2019) 

आईपीएल के 12वें सीजन के 25वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में अंपायर ने आखिरी ओवर में पहले नो बॉल दी और फिर फैसला बदल दिया। यह देखकर धोनी डगआउट से सीधे मैदान पर आ गए और अंपायर से बहस करने लगे। इसके लिए धोनी पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया था.

IPL में रोमांच के साथ खिलाड़ियों पर जीत का दबाव भी होता है. कभी-कभी यही दबाव गुस्से में बदल जाता है. हालांकि, इन विवादों के बावजूद IPL दर्शकों के दिलों पर राज करता है और हर सीजन में नई यादें छोड़ जाता है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: LSG के कप्तान नहीं बन पाएंगे ऋषभ पंत, नीलामी के तुरंत बाद हुआ कुछ ऐसा, कारण है वाजिब

IPL 2025 खेल समाचार ipl
      
Advertisment