IPL 2025: LSG के कप्तान नहीं बन पाएंगे ऋषभ पंत, नीलामी के तुरंत बाद हुआ कुछ ऐसा, कारण है वाजिब

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा था, लेकिन अब फ्रेंचाइजी उन्हें कप्तान बनाने से पहले 100 बार सोचेगी.

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा था, लेकिन अब फ्रेंचाइजी उन्हें कप्तान बनाने से पहले 100 बार सोचेगी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
lsg captain

IPL 2025: 27 करोड़ में बिकने के बाद भी कप्तान नहीं बनेंगे ऋषभ पंत, LSG को मिला चैंपियन कैप्टन

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर ऋषभ पंत को खरीदा. इसी के साथ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. लेकिन, अभी कुछ ऐसा हुआ है, जिसके बाद ऐसा लग रहा है कि लखनऊ सुपर जायंट्स पंत नहीं बल्कि किसी और को ही कप्तान बनाने के बारे में सोच रही होगी. जी हां, जरूरी नहीं है कि सबसे महंगे खिलाड़ी को ही कप्तान बनाया जाए...

Advertisment

निकोलस पूरन ने जिताई ट्रॉफी

अबु धाबी टी10 लीग का फाइनल मैच निकोलस पूरन की टीम डेक्कन ग्लैडिएटर्स और फाफ डु प्लेसिस की टीम  मोरीसविले सैंप आर्मी के बीच खेला गया. इस मैच में पूरन ने फाइनल मैच में पहले टॉस जीता और फिर अपनी टीम को जीतकर ग्लैडिएटर्स को खिताबी जीत दिलाई. डेक्कन ग्लेडिएटर्स तीसरी बार ट्रॉफी उठाई है. इससे पहले 2021 और 2022 में टीम ने खिताब जीता था। डेक्कन ग्लेडिएटर्स तीन खिताब जीतने वाली पहली टीम बनी है.

LSG के पास हैं विनिंग कैप्टन

लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले अपने 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर बरकरार रखा था, जिसमें कैरेबियाई स्टार निकोलस पूरन का नाम भी शामिल था. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. अब जबकि वह टी10 लीग में अपनी टीम को चैंपियन बनाकर आ रहे हैं, तो जाहिर तौर पर LSG उन्हें एक कप्तानी विकल्प के रूप में देखा जा सकता है. पूरन ने सिर्फ टी-10 में ही नहीं बल्कि कई फ्रेंचाइजी लीगों में कप्तानी की है. ऐसे में यदि वह LSG के कप्तान बनते हैं, तो इसमें हैरानी की बात नहीं होगी.

ऋषभ पंत पर खर्च किए हैं 27 करोड़

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा. इसी के साथ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. भले ही फ्रेंचाइजी ने पंत को खरीदने के लिए इतनी बड़ी कीमत अदा की हो, लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है कि वह टीम के कप्तान भी होंगे. चूंकि, टीम को ऐसे कप्तान की तलाश है, जो उन्हें उनकी पहली ट्रॉफी जिताए.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन 3 टीमों के पास है सबसे खतरनाक ओपनिंग जोड़ी, पावर प्ले में ही बना देंगे शतक

ये भी पढ़ें: IPL 2025: केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने दिया धोखा, 2 करोड़ में खरीदे इस खिलाड़ी को बनाएगी कप्तान

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl आईपीएल indian premier league ऋषभ पंत Indian Premier League 2025 आईपीएल आईपीएल 2025
      
Advertisment