IPL 2025: संजू सैमसन ने पेश की कप्तानी की बड़ी मिसाल, पंजाब के खिलाफ किया ये दिल छू लेने वाला काम

IPL 2025: आईपीएल 2025 के तहत राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. मैच से पहले टॉस के समय संजू सैमसन ने दिल जीत लिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Sanju Samson set a great example of captaincy did this heart-touching thing against Punjab

IPL 2025: संजू सैमसन ने पेश की कप्तानी की बड़ी मिसाल, पंजाब के खिलाफ किया ये दिल छू लेने वाला काम Photograph: (X)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में 18 मई को दो मुकाबले खेले जाने हैं. दोपहर के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टक्कर पंजाब किंग्स से हुई है. जयपुर में स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम इस मैच को होस्ट कर रहा है.

Advertisment

जहां पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. राजस्थान के लिए एक अच्छी खबर आई. कप्तान संजू सैमसन की टीम में वापसी हुई है. उन्होंने टॉस के समय कुछ ऐसा किया, जिससे कप्तानी की बड़ी मिसाल कायम हुई.

संजू सैमसन ने जीता दिल

संजू सैमसन पिछले चार मैचों से बाहर थे. दरअसल वह पेट में चोट की समस्या से जूझ रहे थे. उनकी जगह वैभव सूर्यवंशी को अंतिम-11 में जगह मिली. 14 साल के खिलाड़ी ने एक मैच में शतक जड़ा. अब जबकि ये विकेटकीपर बैटर पूरी तरह से फिट हो गए हैं, पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरे हैं. हालांकि वैभव अभी भी टीम के साथ बने हुए हैं. इसके अलावा वह पारी की शुरुआत करते हुए भी नजर आएंगे. संजू जोकि पहले इस सीजन राजस्थान के लिए ओपनिंग कर रहे थे, उन्होंने युवा खिलाड़ी के लिए अपनी बैटिंग पोजीशन कुर्बान कर दी. 

ये भी पढ़ें: Virat Kohli की 10वीं क्लास की मार्कशीट हो गई है वायरल, जानिए उनके कितने नंबर आए थे

RR की अच्छी शुरुआत

राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार शुरुआत की. उन्होंने पंजाब के तीन विकेट केवल 34 के स्कोर पर झटक लिए. तुषार देशपांडे ने धारदार गेंदबाजी की. राइट आर्म पेसर ने दो ओवर में 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने सबसे पहले ओपनर प्रियांश आर्या का शिकार किया. प्रियांश देशपांडे की गेंद पर शिमरन हेटमायर को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए.

प्रभसिमरन सिंह जोकि खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्हें तुषार देशपांडे ने विकेट के पीछे संजू सैमसन के हाथों कैच करवाया. PBKS के लिए इस समय कप्तान श्रेयस अय्यर और निहाल वढेरा क्रीज पर मौजूद हैं. फिलहाल RR ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. 

 

ये भी पढ़ें: Virat Kohli Lifestyle: फिट रहने के लिए विराट कोहली तीनों टाइम खाते हैं ये खाना, न्यूट्रिशन से भरपूर है डाइट

rr-vs-pbks sanju-samson इंडियन प्रीमियर लीग indian premier league ipl IPL 2025
      
Advertisment