IPL 2025: संजू सैमसन ने किया दिल जीतने वाला काम, सोशल मीडिया पर हर कोई कर रहा है इस खिलाड़ी की तारीफ

IPL 2025: संजू सैमसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के बाद दिल जीतने वाला काम किया. सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी की काफी सराहना हो रही है.

IPL 2025: संजू सैमसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के बाद दिल जीतने वाला काम किया. सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी की काफी सराहना हो रही है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Sanju Samson did a heart-winning job as netizens praising this player

IPL 2025: संजू सैमसन ने किया दिल जीतने वाला काम, सोशल मीडिया पर हर कोई कर रहा है इस खिलाड़ी की तारीफ Photograph: (X)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में बीते दिन राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुआ. इस मैच को राजस्थान की टीम 6 विकेटों से जीतने में कामयाब रही. जीत के साथ उन्होंने यह सीजन 8 अंकों पर समाप्त किया. कप्तान संजू सैमसन ने इस मैच में वापसी की थी. 30 वर्षीय खिलाड़ी ने मैदान के अंदर व मैदान के बाहर, दोनों जगह दिल जीता. उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

संजू ने किया दिल छूने वाला काम

Advertisment

राजस्थान रॉयल्स ने 21 मई को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स यानि ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया. इस वीडियो में टीम के कप्तान संजू सैमसन नजर आ रहे हैं. यह वीडियो मैच के बाद की है. इसमें वह फैंस को ऑटोग्राम दे रहे हैं.

इस दौरान एक नन्हा फैन दर्शक दीर्घा से उनका नाम पुकारता है. यह सुनकर संजू फौरन उस बच्चे के पास जाते हैं. वहां जाकर इस खिलाड़ी ने न केवल उस प्रशंसक को ऑटोग्राफ दिया, बल्कि अपनी कैप भी सौंप दी. यह खास तोहफा पाकर वो नन्हा फैन खुशी से झूम उठा. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'मैं RCB के लिए...', जितेश शर्मा ने अपनी फ्रेंचाइजी को लेकर दिया ऐसा बयान, सोशल मीडिया पर हो गया वायरल

सीएसके के खिलाफ शानदार पारी

बीते 20 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबला हुआ. राजस्थान ने चेन्नई को 6 विकेटों से पराजित किया. संजू सैमसन ने इस मैच के दौरान बेहतरीन बल्लेबाजी की. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 41 रन ठोके. उनकी ये पारी 31 गेंदों पर आई. संजू ने तीन चौके व दो छक्के लगाए. साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 132.25 का रहा. इस इनिंग की बदौलत RR ने मैच अपनी झोली में डाल लिया. 

चोट से जूझते रहे धुरंधर खिलाड़ी

आईपीएल 2025 संजू सैमसन के लिए बेहद खराब गुजरा. उनकी टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई. साथ ही ये खिलाड़ी इस सीजन चोट से जूझते रहे. पहले वह उंगली की चोट से रिकवर कर रहे थे. जिसके चलते टूर्नामेंट के शुरुआती तीन मुकाबलों में वह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले. उनकी जगह रियान पराग ने कप्तानी की. वहीं टूर्नामेंट के बीच एक मैच के दौरान सैमसन के पेट में चोट लगी. इसके बाद 30 वर्षीय विकेटकीपर बैटर पांच मैचों से बाहर रहे. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'मैं होता तो...', पूर्व क्रिकेटर ने एमएस धोनी पर साधा निशाना, 43 वर्षीय दिग्गज के संन्यास पर दिया ये बयान

IPL 2025 ipl sanju-samson rajasthan-royals indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग
Advertisment