IPL 2025: 'मैं होता तो...', पूर्व क्रिकेटर ने एमएस धोनी पर साधा निशाना, 43 वर्षीय दिग्गज के संन्यास पर दिया ये बयान

IPL 2025: एक और आईपीएल सीजन अपनी समाप्ति की ओर है. एक बार फिर एमएस धोनी के संन्यास को लेकर चर्चाएं हो रही हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने इस पर बड़ा बयान दिया है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Former cricketer urges ms dhoni to take retirement from ipl as csk faces another defeat this season

IPL 2025: 'मैं होता तो...', पूर्व क्रिकेटर ने एमएस धोनी पर साधा निशाना, 43 वर्षीय दिग्गज के संन्यास पर दिया ये बयान Photograph: (X)

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में अपनी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं खेल सकी. पांच बार की चैंपियन प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो गई. टूर्नामेंट के बीच टीम की कप्तानी संभालने वाले एमएस धोनी का इस सीजन जादू नहीं चला. 43 साल के क्रिकेटर ने कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी निराश किया. बीते दिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय बांगर ने धोनी के संन्यास पर बड़ा बयान दिया. 

Advertisment

संजय बांगर का धोनी पर वार

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर एमएस धोनी पर बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने ईएसपीएन के एक कार्यक्रम में माही के रिटायरमेंट पर बात की. टीम इंडिया के पूर्व कोच से सीएसके के दिग्गज क्रिकेटर के संन्यास को लेकर सवाल पूछा गया. जिसके जवाब में बांगर ने कहा कि अगर वह महेंद्र सिंह धोनी की जगह होते, तो संन्यास ले लेते. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: इतिहास रचने के करीब सूर्यकुमार यादव, दिल्ली के खिलाफ ये बड़ा कीर्तिमान कर सकते हैं अपने नाम

पूर्व क्रिकेटर ने दिया ये बयान

'यह सब एमएस पर निर्भर करता है, लेकिन अगर मैं एमएस होता, तो मैं कहता कि बहुत हुआ. उन्होंने जितना भी खेलना चाहा, खेला है. उन्होंने फ्रेंचाइजी के हितों का भी ध्यान रखा है. अगर यही उनके खेलने की प्रेरणा थी। लेकिन आप जानते हैं कि आपको आगे बढ़ना है. शायद आप सोच रहे हैं कि टीम में बदलाव तेजी से होगा, तो संन्यास के लिए कोई आदर्श समय नहीं है.' 

'इसलिए आप इस तथ्य के साथ शांति से रह सकते हैं कि ठीक है, भले ही मैं अभी छोड़ दूं, फ्रैंचाइज़ विकास करेगी. शायद उन्हें एक साल और लग जाए, लेकिन मैं पूरे चक्र के लिए यहां नहीं रहूंगा. अगर मैं उस स्थिति में होता तो मैं एमएस की स्थिति को इसी तरह देखता'.

इस सीजन ऐसा रहा प्रदर्शन

महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2025 में कुल 13 मुकाबले खेले. जिसकी इतनी ही पारियों में उन्होंने 196 रन बनाए. उनका औसत इस सीजन महज 24.50 का रहा है. साथ ही 43 वर्षीय बल्लेबाज ने 135.17 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. धोनी का सर्वोच्च स्कोर 30 है.

सीएसके के कप्तान पांच बार नॉट आउट रहे हैं. इसके अलावा दाएं हाथ के बैटर के बल्ले से 12 चौके व 12 छक्के निकले. इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में वह आखिरी बार 25 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेंगे. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'वो मेरे लिए आइडल हैं', वैभव सूर्यवंशी ने धोनी की जमकर की तारीफ, बिहार कनेक्शन को लेकर कही ये बात

sanjay bangar dhoni MS Dhoni इंडियन प्रीमियर लीग indian premier league ipl IPL 2025
      
Advertisment