/newsnation/media/media_files/2025/05/21/jShTZThYzXau1qMRAuxv.jpg)
IPL 2025: 'वो मेरे लिए आइडल हैं', वैभव सूर्यवंशी ने धोनी की जमकर की तारीफ, बिहार कनेक्शन को लेकर कही ये बात Photograph: (X)
IPL 2025: बीते 20 मई को आईपीएल 2025 के तहत चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने थी. मुकाबला दिल्ली में स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच को राजस्थान ने 17 गेंदें रहते 6 विकेटों से अपने नाम कर लिया.
उनकी ओर से ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. 14 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी पहली आईपीएल फिफ्टी ठोकी. मैच के बाद इस खिलाड़ी ने एमएस धोनी की जमकर तारीफ की. उनका स्टेटमेंट काफी वायरल हो रहा है.
वैभव ने धोनी की तारीफ की
बिहार से बहुत कम क्रिकेटर आते हैं. मगर जो भी आते हैं, वो कमाल करके दिखाते हैं. वैभव सूर्यवंशी इसके ताजा उदाहरण हैं. 14 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने भारत की ओर से आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया. बिहार में जन्मे एक और खिलाड़ी एमएस धोनी आईपीएल 2025 का हिस्सा हैं.
बीते दिन ये दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से मिले. वैभव ने धोनी के पांव छूकर उनका आशीर्वाद लिया. साथ ही मैच के दौरान अपने से 29 साल बड़े दिग्गज को लेकर दिल छू लेने वाला बयान दिया. अपने स्टेटमेंट में वैभव माही की जमकर प्रशंसा करते दिखे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी ने जीता दिल, अपने से 29 साल बड़े एमएस धोनी के छुए पांव, फैंस जमकर कर रहे हैं वीडियो शेयर
युवा खिलाड़ी ने दिया ये बयान
सीएसके बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच के बाद वैभव सूर्यवंशी का इंटरव्यू लिया गया. इस दौरान उनसे सवाल किया गया- "धोनी, ये नाम आपके लिए कितना मायने रखता है?" इसके जवाब में वैभव सूर्यवंशी ने कहा,
"वो हमारे बिहार की तरफ से ही आते हैं, तो वह काफी प्रेरणादायक हैं. जो उन्होंने देश के लिए किया है, वो मेरे लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए आइडल हैं. उनका जो सफर रहा है, वो सबके लिए प्रेरणादायक है. उन्होंने जो किया, वो और किसी ने नहीं किया. वो एक लीजेंड हैं".
राजस्थान को जिताया मैच
राजस्थान के खिलाफ टॉस हारकर पहले खेलने उतरी सीएसके ने 20 ओवर में 187 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में रॉयल्स की ओर से ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी बल्लेबाजी की. लेफ्ट आर्म बैटर ने 33 गेंदों का सामना करके 57 रन ठोके.
उन्होंने अपनी पारी में चार चौके व चार छक्के लगाए. साथ ही युवा बल्लेबाज ने 172.72 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. इस पारी के दम पर RR ने 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
यहां देख सकते हैं वीडियो
🔺️Golden Words from
— Ankit Chaudhary 🇮🇳 (@ImAnkit7795) May 20, 2025
Vaibhav Suryavanshi For MS.Dhoni
The Man The Myth The Legend.🔻 pic.twitter.com/O3J6Dxfr8u
ये भी पढ़ें: IPL 2025: अहमदाबाद में कैसा है आईपीएल रिकॉर्ड? नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा फाइनल मैच