IPL 2025: इतिहास रचने के करीब सूर्यकुमार यादव, दिल्ली के खिलाफ ये बड़ा कीर्तिमान कर सकते हैं अपने नाम

IPL 2025: मुंबई इंडियंस का अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा. इस मैच में MI के विस्फोटक बैटर सूर्यकुमार यादव के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका रहेगा.

IPL 2025: मुंबई इंडियंस का अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा. इस मैच में MI के विस्फोटक बैटर सूर्यकुमार यादव के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका रहेगा.

author-image
Raj Kiran
New Update
Suryakumar Yadav is close to creating history as he can achieve this feat against dc in the ipl 2025

IPL 2025: इतिहास रचने के करीब सूर्यकुमार यादव, दिल्ली के खिलाफ ये बड़ा कीर्तिमान कर सकते हैं अपने नाम Photograph: (X)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में 62 मुकाबलों का खेल हो चुका है. मैच नंबर-63 में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर देखने को मिलेगी. वानखेड़े का मैदान इस मैच को होस्ट करेगा. मुंबई की टीम को घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलने की उम्मीद है. उनकी ओर से कुछ खिलाड़ियों के ऊपर सबकी नजरें रहेंगी. जिनमें से एक सूर्यकुमार यादव भी हैं. दिल्ली के विरुद्ध मुकाबले में सूर्या एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं. 

सूर्या के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका

Advertisment

सूर्यकुमार यादव के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन काफी कमाल का गुजरा है. उन्होंने मुंबई इंडियंस की ओर से इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में भी उनकी टीम को उनसे इसी तरह की परफॉर्मेंस की उम्मीद रहने वाली है. बुधवार को होने वाले इस मैच में सूर्या अगर 25 से अधिक रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह एक बड़ा रिकॉर्ड बनाएंगे.

34 वर्षीय बैटर एक साल के अंदर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा लगातार 25 प्लस रन बनाने वाले तेम्बा बावुमा (13) के कीर्तिमान की बराबरी कर लेंगे. मुंबई के बैटर ने 12 बार ये कारनामा किया है. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'वो मेरे लिए आइडल हैं', वैभव सूर्यवंशी ने धोनी की जमकर की तारीफ, बिहार कनेक्शन को लेकर कही ये बात

आईपीएल 2025 में ऐसा रहा है प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में सूर्यकुमार यादव ने अब तक कुल 12 मुकाबले खेले हैं. जिसकी इतनी ही पारियों में उन्होंने 510 रन जड़े हैं. इस दौरान उनका औसत 63.75 का रहा है. जोकि काफी बेहतरीन है. सूर्या ने इस सीजन 170.56 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

राइट आर्म बैटर के बल्ले से तीन अर्धशतकीय पारियां निकली हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 68 है. सूर्यकुमार चार दफा नाबाद रहे हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी 51 चौके व 26 छक्के लगा चुके हैं. 

मुकाबले के ऊपर बारिश का साया

मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच के ऊपर बारिश का साया है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार 21 मई को वानखेड़े में वर्षा की काफी संभावना है. साथ ही यह मैच रद्द भी हो सकता है. अगर ऐसा होता है, तो यह दोनों टीमों के लिए बुरी खबर होगी. गौरतलब है कि मुंबई और दिल्ली दोनों प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए संघर्ष कर रही है. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन्हें चुनकर MI vs DC मैच में इन्हें चुनकर आप बना सकते हैं अपनी ड्रीम11 टीम, शानदार फॉर्म में हैं खिलाड़ी

IPL 2025 ipl SURYAKUMAR YADAV indian premier league MI vs DC इंडियन प्रीमियर लीग
Advertisment