New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/21/BQRHKDMJWUPZpRIa6Nq9.jpg)
IPL 2025: 'मैं RCB के लिए...', जितेश शर्मा ने अपनी फ्रेंचाइजी को लेकर दिया ऐसा बयान, सोशल मीडिया पर हो गया वायरल Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IPL 2025: 'मैं RCB के लिए...', जितेश शर्मा ने अपनी फ्रेंचाइजी को लेकर दिया ऐसा बयान, सोशल मीडिया पर हो गया वायरल Photograph: (X)
IPL 2025: आरसीबी ने आईपीएल 2025 में अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता है. यह टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम की कोशिश टॉप-2 में खत्म करने की होगी. बेंगलुरु इस समय आत्मविश्वास से लबरेज है.
उनका अगला मैच 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा. आगामी मुकाबले से पहले RCB ने सोशल मीडिया पर जितेश शर्मा का एक इंटरव्यू अपलोड किया. जिसमें ये खिलाड़ी इस टीम से जुड़ी अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए नजर आए.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स यानि ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया. इसमें जितेश शर्मा का इंटरव्यू चल रहा है. जहां उनसे आरसीबी की तरफ से खेलने का अनुभव साझा करने के लिए कहा गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस टीम के लिए वह पूरी भावनाओं के साथ खेल रहे हैं. जितेश ने इसके अलावा टीम की मानसिकता के बारे में भी बताया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'मैं होता तो...', पूर्व क्रिकेटर ने एमएस धोनी पर साधा निशाना, 43 वर्षीय दिग्गज के संन्यास पर दिया ये बयान
"इस साल मैं भावनाओं के साथ खेल रहा हूं. हम जानते हैं कि जीत और हार होती रहती है और हम मानसिक रूप से तैयार हैं, हम इससे आहत नहीं होते. लेकिन इस बार मैं आरसीबी के लिए इसे व्यक्तिगत रूप से ले रहा हूं. जब मैं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहा था, तो वहां बहुत सारे बड़े खिलाड़ी थे, कोई भी उनके लिए चिल्ला नहीं रहा था, लेकिन जब मैं बल्लेबाजी करने आया तो फैंस 'जितेश, आरसीबी, आरसीबी' चिल्ला रहे थे और उस पल इसने मुझे अंदर तक झकझोर दिया".
जितेश शर्मा ने आईपीएल 2025 में कुल 11 मुकाबले खेले हैं. जिसकी 8 पारियों में उन्होंने आरसीबी के लिए 128 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 25.60 का रहा. साथ ही विकेटकीपर बैटर ने 142.22 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. 31 वर्षीय खिलाड़ी का सर्वोच्च स्कोर 40 नाबाद है.
जितेश के बल्ले से इस सीजन 13 चौके व सात छक्के आए हैं. धुरंधर क्रिकेटर ने अपनी टीम के लिए कई मैचों में संकटमोचक की भूमिका निभाई है. जहां वह बहुमूल्य पारियां खेलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को संकट से निकालते हुए दिखे.
𝗝𝗶𝘁𝗲𝘀𝗵 𝗦𝗵𝗮𝗿𝗺𝗮: 𝗕𝗿𝗮𝘃𝗲, 𝗦𝗺𝗮𝗿𝘁 𝗮𝗻𝗱 𝗛𝘂𝗺𝗯𝗹𝗲
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 21, 2025
Jitesh talks about his cricket, mindset, equation with Rajat, discussions with Virat, and more on @bigbasket_com presents RCB Podcast Bold and Beyond. 🎬
Here’s a sneak peek. Full episode dropping soon… 🎙️… pic.twitter.com/aUZOCf7yae
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इतिहास रचने के करीब सूर्यकुमार यादव, दिल्ली के खिलाफ ये बड़ा कीर्तिमान कर सकते हैं अपने नाम