IPL 2025: 'मैं RCB के लिए...', जितेश शर्मा ने अपनी फ्रेंचाइजी को लेकर दिया ऐसा बयान, सोशल मीडिया पर हो गया वायरल

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया. जिसमें टीम के धुरंधर खिलाड़ी जितेश शर्मा ने आरसीबी से खेलने को लेकर बयान दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Jitesh Sharmas latest statement on rcb went viral on social media

IPL 2025: 'मैं RCB के लिए...', जितेश शर्मा ने अपनी फ्रेंचाइजी को लेकर दिया ऐसा बयान, सोशल मीडिया पर हो गया वायरल Photograph: (X)

IPL 2025: आरसीबी ने आईपीएल 2025 में अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता है. यह टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम की कोशिश टॉप-2 में खत्म करने की होगी. बेंगलुरु इस समय आत्मविश्वास से लबरेज है. 

Advertisment

उनका अगला मैच 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा. आगामी मुकाबले से पहले RCB ने सोशल मीडिया पर जितेश शर्मा का एक इंटरव्यू अपलोड किया. जिसमें ये खिलाड़ी इस टीम से जुड़ी अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए नजर आए.

RCB के लिए कही ये बात

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स यानि ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया. इसमें जितेश शर्मा का इंटरव्यू चल रहा है. जहां उनसे आरसीबी की तरफ से खेलने का अनुभव साझा करने के लिए कहा गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस टीम के लिए वह पूरी भावनाओं के साथ खेल रहे हैं. जितेश ने इसके अलावा टीम की मानसिकता के बारे में भी बताया. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'मैं होता तो...', पूर्व क्रिकेटर ने एमएस धोनी पर साधा निशाना, 43 वर्षीय दिग्गज के संन्यास पर दिया ये बयान

जितेश शर्मा का बयान

"इस साल मैं भावनाओं के साथ खेल रहा हूं. हम जानते हैं कि जीत और हार होती रहती है और हम मानसिक रूप से तैयार हैं, हम इससे आहत नहीं होते. लेकिन इस बार मैं आरसीबी के लिए इसे व्यक्तिगत रूप से ले रहा हूं. जब मैं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहा था, तो वहां बहुत सारे बड़े खिलाड़ी थे, कोई भी उनके लिए चिल्ला नहीं रहा था, लेकिन जब मैं बल्लेबाजी करने आया तो फैंस 'जितेश, आरसीबी, आरसीबी' चिल्ला रहे थे और उस पल इसने मुझे अंदर तक झकझोर दिया".

ऐसा रहा उनका प्रदर्शन

जितेश शर्मा ने आईपीएल 2025 में कुल 11 मुकाबले खेले हैं. जिसकी 8 पारियों में उन्होंने आरसीबी के लिए 128 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 25.60 का रहा. साथ ही विकेटकीपर बैटर ने 142.22 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. 31 वर्षीय खिलाड़ी का सर्वोच्च स्कोर 40 नाबाद है.

जितेश के बल्ले से इस सीजन 13 चौके व सात छक्के आए हैं. धुरंधर क्रिकेटर ने अपनी टीम के लिए कई मैचों में संकटमोचक की भूमिका निभाई है. जहां वह बहुमूल्य पारियां खेलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को संकट से निकालते हुए दिखे. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: इतिहास रचने के करीब सूर्यकुमार यादव, दिल्ली के खिलाफ ये बड़ा कीर्तिमान कर सकते हैं अपने नाम

rcb jitesh sharma इंडियन प्रीमियर लीग indian premier league ipl IPL 2025
      
Advertisment