Virat Kohli: स्टार क्रिकेटर विराट कोहली क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानते हैं. दोनों के खेलने की शैली में काफी समानता भी दिखती है. सचिन और विराट दोनों ही कॉपी बुक शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं. फैंस के बीच इसको लेकर ये चर्चा रहती है कि किसकी कवर ड्राइव ज्यादा बेहतर है. पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कमेंटेटर वीरेंद्र सहवाग ने इस डिबेट को ही खत्म कर दिया है.
सहवाग ने बताया किसकी कवर ड्राइव बेस्ट
हाल ही में क्रिकेट की वेबसाइट क्रिकबज ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा की. इसमें वीरेंद्र सहवाग से क्रिकेट से जुड़े कुछ सवाल पूछे जा रहे हैं. इस दौरान उन्हें सबसे बेहतर कवर ड्राइव खेलने वाले क्रिकेटर का नाम बताने के लिए कहा गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा,
'मेरे जमाने में तो सचिन तेंदुलकर सबसे बेस्ट कवर ड्राइव खेलते थे. आज के जमाने में मुझे चुनना हुआ तो मैं विराट कोहली का नाम लूंगा. उनका कवर ड्राइव देखकर मजा आ जाता है.'
विराट कोहली का पसंदीदा शॉट
विराट कोहली को कवर ड्राइव मारना बेहद पसंद है. उन्होंने कई इंटरव्यू में ये बताया है. वहीं बल्लेबाजी के दौरान दाएं हाथ के बैटर अपने ज्यादातर रन इसी शॉट के जरिए बनाते हैं. हालांकि ये पिछले कुछ समय से उनकी कमजोरी भी बनी हुई है. दरअसल विराट ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर कवर ड्राइव खेलने के प्रयास में काफी दफा आउट भी हुए हैं.
दिल्ली के खिलाफ मैच में होंगी नजरें
आईपीएल 2025 में गुरुवार 10 अप्रैल को विराट कोहली की आरसीबी दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. ये मुकाबला बेंगलुरु में स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में एक बार फिर फैंस की नजरें कोहली के ऊपर रहने वाली हैं. 36 वर्षीय बैटर के लिए ये सीजन अब तक काफी अच्छा रहा है. पहले 4 मैचों में कोहली ने कुल 164 रन ठोके हैं. इसमें दो अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: RCB vs DC: 'वो कहीं से भी मैच जिता सकते हैं', केएल ने विराट की तारीफों के बांधे पुल, दिग्गज को लेकर दिया ये बयान
ये भी पढ़ें: IPL 2025: रोहित शर्मा ने बनाया आईपीएल इतिहास का सबसे अनोखा रिकॉर्ड, धोनी-कोहली को पीछे छोड़ा
ये भी पढ़ें: IPL 2025: हैरी ब्रूक ने आईपीएल से नाम वापस लेने की बताई वजह, इंग्लैंड टीम को लेकर दिया ये बयान
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'मैं हमेशा थाला का फैन रहूंगा' अंबाती रायडू का आलोचकों को करारा जवाब, धोनी को लेकर कही ये बात