/newsnation/media/media_files/2025/04/10/QiUpigmVZ0fPHbjjMPQ0.jpg)
IPL 2025: रोहित शर्मा ने बनाया आईपीएल इतिहास का सबसे अनोखा रिकॉर्ड, धोनी-कोहली को पीछे छोड़ा Photograph: (X)
IPL 2025: आईपीएल में हर साल कई बड़े रिकॉर्ड बनते व ध्वस्त होते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में भी कुछ कीर्तिमान स्थापित हुए हैं. उसी कड़ी में रोहित शर्मा ने इस लीग के इतिहास के पन्नों पर अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज करवा लिया है. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया है.
रोहित ने बनाया रिकॉर्ड
रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के इकलौते कैप्ड प्लेयर बन गए हैं, जिन्होंने सभी 18 सीजन खेले हैं. हिटमैन पहली बार 2008 में नजर आए थे. पहले संस्करण में ये खिलाड़ी डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा थे. उनके अलावा एमएस धोनी और विराट कोहली, मनीष पांडे भी सभी आईपीएल सीजन का हिस्सा रहे हैं.
हालांकि 2008 में विराट और पांडे ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया था. वहीं 2025 आईपीएल में धोनी अनकैप्ड प्लेयर नियम के तहत खेल रहे हैं. उस लिहाज से रोहित एकमात्र खिलाड़ी हैं जिनके नाम ये रिकॉर्ड दर्ज हुआ है.
इस सीजन ऐसा है प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा ने अब तक कुल 4 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 4 पारियों में केवल 38 रन बनाए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मुकाबले में वह शून्य के स्कोर पर चलते बने. वहीं गुजरात टाइटंस के विरुद्ध दूसरे मैच में उनके बल्ले से 8 रन निकले. तीसरे मैच में केकेआर के खिलाफ हिटमैन एक बार फिर फ्लॉप रहे और 13 रन बनाकर चलते बने. वहीं आरसीबी के खिलाफ आखिरी मैच में वह 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
कुछ इस प्रकार हैं आंकड़े
2008 में डेब्यू के बाद से रोहित शर्मा ने आईपीएल में कुल 261 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 6,666 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 29.37 का रहा है. वहीं हिटमैन ने 131.14 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई की है. रोहित के बल्ले से अब तक दो शतक व 43 अर्धशतक निकले हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'मैं हमेशा थाला का फैन रहूंगा' अंबाती रायडू का आलोचकों को करारा जवाब, धोनी को लेकर कही ये बात
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'मुझे तुम पर गर्व है' प्रियांश आर्या की फैन हुईं प्रीति जिंटा, सोशल मीडिया पर जमकर की तारीफ
ये भी पढ़ें: IPL 2025: धोनी नहीं, इन 3 खिलाड़ियों के चलते CSK को बार-बार मिल रही है हार, आंकड़े दे रहे हैं इसका सबूत
ये भी पढ़ें: Olympics 2028: ओलंपिक खेलों में क्रिकेट की होने जा रही है वापसी, 6 टीमों के बीच जंग, पाकिस्तान होगी बाहर?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us