/newsnation/media/media_files/2025/04/25/6fTiapLRwv5riqlzW5oI.jpg)
IPL 2025: ऋतुराज गायकवाड़ की जगह आया बल्लेबाज बना CSK की जान, CSK vs SRH मैच में खेली विस्फोटक पारी (Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सीएसके को उस समय बड़ा झटका लगा था जब टीम की नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) इंजरी की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए थे. उनका बाहर होना टीम के लिए मुश्किल था क्योंकि कप्तान होने के साथ साथ वे टीम के सबसे अहम और सलामी बल्लेबाज थे. लेकिन उनकी जगह जिस खिलाड़ी को सीएसके ने शामिल किया है उसने अपनी बल्लेबाजी टीम को ताकत दी है.
इस खिलाड़ी को मिला था मौका
ऋतुराज गायकवाड़ के इंजर्ड होकर सीजन से बाहर होने के बाद सीएसके ने 17 साल के आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) को स्कवॉड में शामिल किया था. म्हात्रे मुंबई के हैं और पिछले एक साल से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन आईपीएल में उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा इस पर फैंस और सीएसके स्कवॉड की नजर थी. लेकिन इस युवा खिलाड़ी ने अबतक अपने प्रदर्शन से निराश नहीं किया है और विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम की रन गति को बढ़ाने का काम किया है.
पहले मैच में ही चमके थे
सीएसके ने आयुष म्हात्रे को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मौका दिया था. वे तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आए थे और विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 15 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 32 रन बनाए थे. आयुष की इस पारी में सीजन में पहली बार सीएसके को तेज शुरुआत दी थी.
CSK vs SRH मैच में भी धमाल
आयुष म्हात्रे ने सीजन की अपनी दूसरी पारी वहीं से शुरु की जहां मुंबई के खिलाफ छोड़ी थी. स्टार गेंदबाजों से सजी एसआरएच के खिलाफ म्हात्रे ने पारी की शुरुआत करते हुए 19 गेंद पर 6 चौके लगाते हुए 30 रन की पारी खेली. इन 2 पारियों से उन्होंने दिखा दिया कि आने वाले दिनों में से सीएसके के बड़े स्टार बनने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: रवींद्र जडेजा को समझ नहीं आई 26 साल के स्पिनर की गेंद, चकमा देकर मारा बोल्ड, वायरल हुई वीडियो
ये भी पढ़ें- CSK vs SRH: IPL नियम के उल्लंघन की वजह से बदला गया रवींद्र जडेजा का बैट, इसे देख एमएस धोनी करने लगे Bat की मरम्मत
ये भी पढ़ें- IPL 2025: कप्तान रजत पाटीदार को नहीं RCB ने इस खिलाड़ी को बताया 'प्रिंस', सोशल मीडिया पर दिखाया वॉरियर वाला अवतार