/newsnation/media/media_files/2025/04/25/ign0nqYc28cibxG0DQV1.jpg)
IPL 2025: कप्तान रजत पाटीदार को नहीं RCB ने इस खिलाड़ी को बताया 'प्रिंस', सोशल मीडिया पर दिखाया वॉरियर वाला अवतार (ANI)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने 9 में से 6 मैच जीते हैं और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. 24 तारीख को आरआर के खिलाफ आरसीबी ने सीजन का पहला होम मैच जीता. बता दें कि इस सीजन में आरसीबी ने जो मैच गंवाए हैं वो होम मैच ही हैं. आरआर के खिलाफ जीत के बाद आरसीबी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है जिसमें अपने युवा खिलाड़ी को प्रिंस कहकर संबोधित किया है.
आरसीबी ने इस खिलाड़ी को बताया प्रिंस
आरआर पर जीत के बाद सोशल मीडिया पर आरसीबी ने एक पोस्ट डाला है. एक्स पर डाले गए इस पोस्ट में आरसीबी ने बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल की वॉरियर के रुप में तस्वीर लगाई है. उनके हाथ में तलवार है. साथ ही लिखा है, 'प्रिंस ऑफ बेंगलुरु'. कैप्शन में लिखा प्रिंस जैसा ग्रेस, योद्धा की तरह साहस. आरसीबी ने देवदत्त पड्डिकल के 3000 टी 20 रन पूरा होने पर ये पोस्ट डाली है.
We love you 3️⃣0️⃣0️⃣0️⃣, DDP! ❤
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 25, 2025
Grace of a Prince, daring like a Warrior, here he unlocks another Milestone. 👑⚔#PlayBold#ನಮ್ಮRCB#IPL2025pic.twitter.com/PpJBVwQuIF
सीजन में शानदार प्रदर्शन
आरआर के खिलाफ जीत में देवदत्त पड्डिकल की अहम भूमिका रही थी और उन्होंने विस्फोटक 50 रन की पारी खेली थी. देवदत्त 2021 के बाद इस सीजन में आरसीबी में वापस लौटे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. तीन नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे पड्डिकल टीम के लिए मीडिल ऑर्डर के सबसे अहम खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. 8 मैच में 2 अर्धशतक की मदद से वे 230 रन बना चुके हैं.
बन सकते हैं अगले कप्तान
पड्डिकल फिलहाल 24 साल के हैं. उनका आईपीएल करियर 2019 में आरसीबी के साथ ही शुरु हुआ था. 2020 में उन्होंने डेब्यू किया था और 2021 में शतक लगाया था. पड्डिकल का घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन रहा है. आईपीएल 2025 में भी वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अगर उनके प्रदर्शन में नियमितता रही तो वे टीम के अगले कप्तान भी बन सकते हैं. कुल 107 टी 20 मैचों में 3036 रन बना चुके पड्डिकल ने 72 आईपीएल मैचों में 1789 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के लगातार हार के बाद गम में डूबे CEO, RCB मैच के बाद पहुंच गए इस जगह
ये भी पढ़ें-IPL 2025: आईपीएल 2025 में इन 5 गेंदबाजों ने डाले हैं मेडन ओवर, 2 KKR का बॉर्लस शामिल
ये भी पढ़ें- IPL 2025: प्लेऑफ की रेस हुई दिलचस्प, मुंबई इंडियंस बिगाड़ सकती है इन 3 टीमों का खेल