/newsnation/media/media_files/2025/04/25/9ctUAslEJ2vfHKtb5bCj.jpg)
IPL 2025: रवींद्र जडेजा को समझ नहीं आई 26 साल के स्पिनर की गेंद, चकमा देकर मारा बोल्ड, वायरल हुई वीडियो (Social Media)
IPL 2025: अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को मौजूदा समय के श्रेष्ठ स्पिनर के रुप में माना जाता है. वे हर फॉर्मेट में अपनी क्षमता और श्रेष्ठता साबित कर चुके हैं. आईपीएल में 25 अप्रैल को सीएसके और एसआरएच के बीच खेले गए मैच में जडेजा विपक्षी टीम के एक स्पिनर की गेंद नहीं समझ सके और बोल्ड हो गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
क्लीन बोल्ड हुए जडेजा
सीएसके ने रवींद्र जडेजा को बल्लेबाजी के लिए चौथे नंबर पर भेजा था. वे अच्छे टच में दिख रहे थे और 16 गेंद में 1 छक्के और 1 चौके की मदद से 21 रन बना चुके थे. ऐसा लग रहा था कि वे एक बार फिर बड़ी पारी की ओर जा रहे हैं. लेकिन कामिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis) की लेग स्टंप की तरफ घूमती एक गेंद को वे समझ नहीं सके और क्लीन बोल्ड हो गए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
Through the gate \|/
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2025
The ambidextrous Kamindu Mendis gets a BIG wicket with a 🔝 delivery 👌
Updates ▶ https://t.co/26D3UalRQi#TATAIPL | #CSKvSRH | @SunRiserspic.twitter.com/qnnwhkXS7b
फिर पकड़ा शानदार कैच
कामिंदु मेंडिस ने सिर्फ रवींद्र जडेजा को बोल्ड ही नहीं मारा बल्कि एक ऐसा भी कैच पकड़ा जिसे कैच ऑफ द सीजन माना जाने लगा है. सीएसके के लिए अपना पहला मैच खेल रहे डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंद पर 4 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 42 रन की पारी खेली. हर्षल पटेल की गेंद पर वे बाउंड्री पर लपक लिए गए. ये कैच कामिंदु मेंडिस ने अपनी विपरीत दिशा में जाकर पकड़ा.
Only a catch like that could’ve stopped that cameo from Brevis! 🤯
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2025
Kamindu Mendis, take a bow 🙇#CSK 119/6 after 14 overs.
Updates ▶ https://t.co/26D3UalRQi#TATAIPL | #CSKvSRH | @SunRiserspic.twitter.com/NvthsQfpUj
उभरते हुए स्टार
कामिंदु मेंडिस श्रीलंका के क्रिकेटर हैं. वे एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. खासकर टेस्ट और वनडे में उनका तोड़ नहीं है. टी 20 में भी वे अपना रंग जमाने की कोशिश कर रहे हैं. उनकी एक खासियत ये भी है कि वे दोनों ही हाथ से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं. ये प्रतिभा विरले ही किसी खिलाड़ी में देखने को मिलती है. कामिंदु से इस सीजन में एसआरएच को एक बड़ी पारी का इंतजार है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: आईपीएल 2025 में इन 5 गेंदबाजों ने डाले हैं मेडन ओवर, 2 KKR का बॉर्लस शामिल
ये भी पढ़ें-IPL 2025: प्लेऑफ की रेस हुई दिलचस्प, मुंबई इंडियंस बिगाड़ सकती है इन 3 टीमों का खेल
ये भी पढ़ें- CSK vs SRH: IPL नियम के उल्लंघन की वजह से बदला गया रवींद्र जडेजा का बैट, इसे देख एमएस धोनी करने लगे Bat की मरम्मत
ये भी पढ़ें- IPL 2025: कप्तान रजत पाटीदार को नहीं RCB ने इस खिलाड़ी को बताया 'प्रिंस', सोशल मीडिया पर दिखाया वॉरियर वाला अवतार