/newsnation/media/media_files/2025/04/13/KUIqKFC1tlFfQ6HO3YBg.jpg)
RR vs RCB: बेंगलुरु ने जीता टॉस, राजस्थान पहले करेगी बल्लेबाजी, ऐसी है दोनों की प्लेइंग 11 (Social Media)
RR vs RCB: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 28वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. RCB के कप्तान रजत पटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. वहीं आरसीबी ने अपनी प्लेइंग11 में कोई बदलाव नहीं किया है. जबकि राजस्थान ने एक बदलाव किया है.
DC vs RCB Playing 11:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग11: फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग11: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे.
सवाई मानसिंह स्टेडियम के रिकॉर्ड
सवाई मानसिंह स्टेडियम में कुल 57 IPL मैच खेले गए हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 20 मैच जीते हैं, जबकि चेजिंग टीमों ने 37 मैच अपने नाम किए. यही वजह है कि RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी हेड टू हेड रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें दोनों के बीच अब तक 31 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से RCB ने 15 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 14 मैचों में बाजी मारी है. जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे हैं. देखा जाए तो दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होती है. ऐसे में इस मैच में भी एक दोनों के बीच एक रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: DC vs MI: ये 5 खिलाड़ी तय करेंगे कि दिल्ली और मुंबई में से किसकी होगी जीत, 2 दिग्गज तेज गेंदबाज शामिल