logo-image

RR vs PBKS: राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, पंजाब किंग्स को दिया बल्लेबाजी का न्योता

यह मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम (Barsapara Stadium) में बुधवार को शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बता दें कि पहली बार आईपीएल का कोई मैच गुवाहाटी के इस स्टेडियम में खेला जा रहा है.

Updated on: 05 Apr 2023, 07:13 PM

नई दिल्ली:

Rajasthan Royals vs Punjab Kings: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2023) में आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. यह मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम (Barsapara Stadium) में बुधवार को शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बता दें कि पहली बार आईपीएल का कोई मैच गुवाहाटी के इस स्टेडियम में खेला जा रहा है.

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स ने अपने पहले मुकाबले को जीतकर आईपीएल 2023 में अपनी शानदार शुरुआत की है. संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी थी. वहीं शिखर धवन की अगुवाई में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को शिकस्त दिया था. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: अफगान प्लेयर्स की सहरी में शामिल हुए हार्दिक पांड्या, निजामुद्दीन दरगाह पहुंचे राशिद खान

गुवाहाटी में पहली बार आईपीएल मैच का आयोजन

असम के गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार आईपीएल मुकाबले का आयोजन होने जा रहा है. ज्यादातर फ्रेंचाइजी टीम जिस शहर की होती है उन्हीं के होमग्राउंडर पर मुकाबले खेला जाता है, लेकिन इस बार गुवाहाटी में भी आईपीएल का मुकाबला खेला जाएगा. इसकी पिच की बात करें तो, यह पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है. वहीं रन चेज करना यहां ज्यादा आसान होता है. ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी का फैसला लेना चाहेगी.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: RR ने क्यों चुना बारसापारा स्टेडियम को अपना दूसरा होम ग्राउंड? वजह दिल जीत लेगा

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल.

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम क्यूरन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.

राजस्थान और पंजाब की टीम के सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी

पंजाब किंग्स : ऋषि धवन, अथर्व तायडे, हरप्रीत सिंह भाटिया, मैथ्यू शॉर्ट, मोहित राठी

राजस्थान रॉयल्स : ध्रुव जुरेल, आकाश वशिष्ठ, मुरुगन अश्विन, कुलदीप यादव, डोनावोन फरेरा