CSK vs DC Dream11 Team Captain: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की टीम अपना पहला मैच अपने होम ग्राउंड मुल्लांपुर में खेलने जा रही है. यह मैच 5 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम को 7:30 बजे से खेला जाएगा.पंजाब की टीम इस समय शानदार फॉर्म में है और लगातार दो मैच जीत चुकी है. वे घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर जीत की इस लय को बरकरार रखना चाहेंगे. वहीं राजस्थान की टीम अब तक तीन मैचों में दो बार हार चुकी है, ऐसे में यह मैच उनके लिए काफी अहम है. ऐसे में आप फैंटेसी के लिए टीम बना रहे हैं और सवाल यह है कि कप्तान किसे बनाया जाए? कौन ज्यादा पॉइंट दिलाएगा? आइए जानते हैं ऐसे 3 खिलाड़ी जो ड्रीम 11 में कप्तान बनाने के लिए सबसे बेस्ट हो साबित हो सकते हैं.
1 अर्शदीप सिंह (PBKS)
मुलनपुर की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, खास तौर पर रात के समय जब गेंद ज्यादा स्विंग करती है. ऐसी पिच पर पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह कमाल कर सकते हैं. वह पावरप्ले में ही विपक्षी टीम पर दबाव बना सकते हैं. इस सीजन में अब तक अर्शदीप सिंह ने 2 मैचों में 5 विकेट लिए हैं. अर्शदीप सिंह पंजाब के लिए पीयूष चावला के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. अब तक अर्शदीप सिंह 81 विकेट ले चुके हैं. वह आज के मैच में भी अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं, इसलिए ड्रीम 11 में कप्तान बनाने के लिए वह एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं.
2 रियान पराग (RR)
राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी रियान पराग इस सीजन बल्ले और गेंद दोनों से उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. पहले 3 मैचों में आरआर टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी भी रियान पराग के कंधों पर थी. सीएसके के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने चौथे नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी की और एक शानदार कैच भी लपका. उन्होंने कुछ ओवर गेंदबाजी भी की. इस मैच में उन्होंने सीएसके के खिलाफ 28 गेंदों पर 37 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे. 2024 में रियान पराग ने 52.09 की औसत से 573 रन बनाए. रियान पराग इस मैच में बड़ी पारी खेल सकते हैं. उन्होंने सीएसके के खिलाफ इसके संकेत भी दिए थे, ऐसे में वह कप्तान बनाने के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं.
3 श्रेयस अय्यर (PBKS)
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर इस समय गजब की फॉर्म में हैं. उन्होंने लगातार दो अर्धशतक लगाए हैं और अब तक टूर्नामेंट में आउट नहीं हुए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी काफी अच्छा रहा है और वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूती देते हैं.
अगर उन्होंने इस मैच में भी लंबी पारी खेली, तो Dream 11 में कप्तान बनाने पर आपको बड़ा फायदा मिल सकता है. बल्लेबाजी के लिहाज से वो इस समय सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक हैं.अभी तक इस 18वें सीजन मे 2 मैच खेले हैं और 149 रन बनाए हैं. जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 97 वे रन रहा है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: वायरल गर्ल "आर्या" का जलवा, महज 5 दिनों में इंस्टाग्राम पर हुए 3 लाख फॉलोअर्स, CSK के मैच में हुई पॉपुलर
ये भी पढ़ें: PBKS vs RR: पंजाब किंग्स के इन 3 बल्लेबाजों पर फैंस की रहेगी नजर, राजस्थान के गेंदबाजों का बन सकते हैं सिरदर्द