IPL 2025: प्लेऑफ से पहले खत्म हुई RCB की टेंशन, स्टार बल्लेबाज हुआ फिट

IPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपना अगला मैच 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है, लेकिन इस मैच से पहले RCB के लिए बड़ी गुड न्यूज आई है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपना अगला मैच 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है, लेकिन इस मैच से पहले RCB के लिए बड़ी गुड न्यूज आई है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rajat Patidar RCB

IPL 2025: प्लेऑफ से पहले खत्म हुई RCB की टेंशन, स्टार बल्लेबाज हुआ फिट (Image Source- Social Media )

IPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार प्रदर्शन किया है. आरसीबी ने दूसरे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में RCB के कप्तान रजत पटीदार के उंगली में चोट लग गई थी, जिसके बाद से उनके खेलने पर संशय बना हुआ था, लेकिन टीम के कोच एंडी फ्लावर ने बताया है कि वह खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं. 

Advertisment

RCB के कप्तान रजत पटीदार हो चुके हैं फिट

RCB के कोच एंडी फ्लावर ने कहा कि हम ब्रेक को लेकर चिंतित नहीं हैं. टीम ने पूरे सीजन शानदार खेल दिखाया है और काफी मेहनत किया है. इस ब्रेक के दौरान कई खिलाड़ियों को फिट होने का मौका मिल गया. बता दें कि 17 मई को खेला जाना वाला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच बारिश की वजह से धूल गया था, जिसके बाद टीम को अच्छा-खासा ब्रेक मिल गया, लेकिन अब रजत पटीदार फिट हैं और ये आरसीबी के लिए बड़ी गुड न्यूज है.

RCB को घर से बाहर खेलने है अपने बचे हुए मैच

IPL 2025 में RCB ने अपने घर में सभी मैच खेले लिए हैं. अब आरसीबी को बचे दोनों मैच घर के बाहर खेलना है. बारिश को देखते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच को चिन्नास्वामी के जगह लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है. 23 मई को RCB vs SRH का मैच इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा.  

8 मैच जीत चुकी है RCB

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब तक 12 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें से 8 मैचों में जीत हासिल किया है. जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं एक मैच बारिश की भेंट चढ़ा है. RCB 17 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में इस वक्त दूसरे नंबर पर है. RCB का नेट रन रेट प्लस 0.482 है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आरसीबी की टीम IPL 2025 के प्लेऑफ में टॉप-2 में अपनी जगह को बरकरार रख पाती है या नहीं.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: सूर्या ध्वस्त करेंगे सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड, 15 साल से है अटूट, रोहित शर्मा नहीं कर पाए ये कारनामा

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने क्यों पहनी 'लैवेंडर' कलर जर्सी? कम ही लोग जानते हैं इसके पीछे की सही वजह

 

IPL 2025 ipl-news-in-hindi rcb indian premier league Royal Challengers Bengaluru Rajat Patidar इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment