IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जीत सकती है RCB vs KKR मैच, ये 3 कारण दे रहे हैं गवाही

IPL 2025: RCB vs KKR मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पलड़ा भारी लग रहा है. ऐसा कहने के पीछे एक नहीं बल्कि 3 कारण हैं, जिसके बारे में आपको बताते हैं.

IPL 2025: RCB vs KKR मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पलड़ा भारी लग रहा है. ऐसा कहने के पीछे एक नहीं बल्कि 3 कारण हैं, जिसके बारे में आपको बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
royal challengers bengaluru can win RCB vs kkr match number 58 in ipl 2025 these-3-reasons-are-supporting bold army

royal challengers bengaluru can win RCB vs kkr match number 58 in ipl 2025 these-3-reasons-are-supporting bold army Photograph: (Social media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 रीस्टार्ट हो रहा है, जहां 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत होने वाली है. RCB vs KKR मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है. मगर, इस मैच में आरसीबी की जीत के चांसेस ज्यादा दिख रहे हैं. ये यूं ही नहीं कह रहे बल्कि इसके पीछे 3 कारण हैं, जो हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं.

Advertisment

पिछले मैच में RCB ने KKR को हराया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2025 में अपना पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ही खेला था, जहां आरसीबी ने 7 विकेट से एक बड़ी जीत दर्ज की थी. ऐसे में पिछले मैच में मिली उस जीत से आरसीबी को कॉन्फि़डेंस मिलेगा, जो 17 मई को RCB vs KKR मैच में बोल्ड आर्मी को जीत हासिल करने में मदद करेगा.

घरेलू मैदान पर RCB को हराना नहीं आसान

आरसीबी को उसके घर में यानि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हराना कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आसान नहीं होगा. IPL 2025 में RCB को अपने घर में 3 मैचों में हार मिली थी, लेकिन फिर इस टीम ने वापसी की और घरेलू मैदान पर जीत हासिल की. ऐसे में अब एक बार फिर आरसीबी अपने घरेलू दर्शकों के बीच बड़ी जीत दर्ज कर प्लेऑफ की ओर एक कदम बढ़ाना चाहेगी.

फॉर्म में हैं आरसीबी के खिलाड़ी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL 2025 में कमाल का प्रदर्शन कर रही है, क्योंकि ना केवल बल्लेबाज बल्कि टीम के गेंदबाज भी लगातार मैच विनिंग प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी का नतीजा है कि इस सीजन बोल्ड आर्मी ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें से 8 मैच जीते हैं और 3 मैचों में हार का सामना किया है और ये टीम RCB vs KKR मैच में जीत दर्ज कर प्लेऑफ में पहुंचने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ में पहुंचने के लिए तैयार है RCB, अब चाहिए सिर्फ इतने अंक

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मिचेल स्टार्क ने ये क्या कर दिया? एक फैसले से करवाया अपना करोड़ों का नुकसान

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi आईपीएल indian premier league ipl updates in hindi इंडियन प्रीमियर लीग Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025
      
Advertisment