IPL 2025: मिचेल स्टार्क ने ये क्या कर दिया? एक फैसले से करवाया अपना करोड़ों का नुकसान

IPL 2025: मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबले खेलने से मना कर दिया. हालांकि उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. स्टार्क को भारी नुकसान सहना होगा.

IPL 2025: मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबले खेलने से मना कर दिया. हालांकि उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. स्टार्क को भारी नुकसान सहना होगा.

author-image
Raj Kiran
New Update
Mitchell Starcs decision of not playing in the ipl 2025 cost him millions

IPL 2025: मिचेल स्टार्क ने ये क्या कर दिया? एक फैसले से करवाया अपना करोड़ों का नुकसान Photograph: (X)

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के बीच करारा झटका लगा. टीम के सबसे खतरनाक गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारत वापस आने से मना कर दिया. लेफ्ट आर्म पेसर अब आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच नहीं खेलेंगे. इससे जितना नुकसान उनकी फ्रेंचाइजी को हुआ है, उससे कहीं ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का हुआ है. दिल्ली की टीम मिचेल स्टार्क की फीस में कटौती कर सकती है. 

Advertisment

मिचेल स्टार्क नहीं लौटेंगे भारत

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 16 मई के दिन अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर मिचेल स्टार्क को लेकर बड़ी जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि 35 वर्षीय तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों के लिए भारत नहीं लौटने का फैसला किया है. इसके पीछे की वजह भारत-पाकिस्तान तनाव है. दोनों देशों के बीच पिछले दिनों युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी. जिसके चलते आईपीएल करीब 10 दिनों तक स्थगित रहा था. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली के लिए एक और बुरी खबर, केवल मिचेल स्टार्क ही नहीं, ये विदेशी खिलाड़ी भी नहीं खेलेगा

फीस में हो सकती है कटौती

पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल स्टार्क को 11.75 करोड़ में खरीदा था. हालांकि आईपीएल 2025 में पूरे मैच नहीं खेलने की वजह से ये फ्रेंचाइजी उनकी फीस में कटौती कर सकती है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने इस सीजन कुल 11 मुकाबले खेले. इस हिसाब से आईपीएल सैलरी के तौर पर उन्हें 7.83 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं बचे हुए तीन लीग मैच नहीं खेलने के चलते मिचेल स्टार्क को 3.92 करोड़ का नुकसान हो सकता है. 

आईपीएल 2025 में प्रदर्शन 

मिचेल स्टार्क ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने इस सीजन 11 मुकाबलों की 10 पारियों में कुल 14 विकेट हासिल किए. इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 26.14 का रहा. साथ ही स्टार्क की इकोनॉमी पर नजर डालें तो उन्होंने 10.16 की इकोनॉमी से रन दिए.

35 रन पर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है. दिल्ली को आने वाले मैचों में स्टार्क की कमी काफी खलेगी. इस फ्रेंचाइजी ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को शामिल किया. देखना है वो स्टार्क की कमी पूरी कर पाते हैं या नहीं. 

 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल नहीं, आर अश्विन चाहते हैं ये खिलाड़ी बने भारत का कप्तान, अनुभव के मामले में सबसे आगे

IPL 2025 ipl delhi-capitals indian premier league Mitchell Starc इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment