IND vs ENG: शुभमन गिल नहीं, आर अश्विन चाहते हैं ये खिलाड़ी बने भारत का कप्तान, अनुभव के मामले में सबसे आगे

IND vs ENG: भारतीय टेस्ट टीम का अगला कैप्टन कौन होगा, फिलहाल इस पर सवालिया निशान लगा हुआ है. पूर्व क्रिकेटर आर अश्विन ने एक बेहतर विकल्प सुझाया है.

IND vs ENG: भारतीय टेस्ट टीम का अगला कैप्टन कौन होगा, फिलहाल इस पर सवालिया निशान लगा हुआ है. पूर्व क्रिकेटर आर अश्विन ने एक बेहतर विकल्प सुझाया है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Not Shubman Gill R Ashwin wants this experienced player to become the captain of India

IND vs ENG: शुभमन गिल नहीं, आर अश्विन चाहते हैं ये खिलाड़ी बने भारत का कप्तान, अनुभव के मामले में सबसे आगे Photograph: (X)

IND vs ENG: टीम इंडिया जल्द इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी. इंग्लैंड आगामी श्रृंखला की मेजबानी करेगा. हालांकि उससे पहले भारतीय टीम के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी है. उन्हें टीम का अगला कप्तान चुनना है.

Advertisment

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद से ये पद खाली है. कुछ नाम चर्चा में आ रहे हैं. उसी कड़ी में पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी एक बड़े नाम की सिफारिश की है. उनके हिसाब से ये दिग्गज टेस्ट टीम का कैप्टन बनने के लिए सही विकल्प है.

'उसी को कप्तान बनना चाहिए'

हाल ही में रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर इंग्लैंड सीरीज को लेकर बात की. जिसमें उन्होंने अपने पूर्व साथी खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को टेस्ट टीम का कैप्टन बनाने की सिफारिश की. अश्विन का कहना था कि जडेजा इस समय टीम इंडिया के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं.

ऐसे में अगले कप्तान के तौर पर बीसीसीआई को उनके नाम पर भी विचार करना चाहिए. अश्विन का कहना था कि किसी युवा को दो साल तक ट्रेनिंग देने के बजाय एक अनुभवी खिलाड़ी को ये जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'उन्होंने मेरा काम आसान कर दिया', RCB का कैप्टन बनने के बाद क्या बदला, रजत पाटीदार ने खुलकर बताया

रविचंद्रन अश्विन ने दिया ये स्टेटमेंट

आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक हालिया वीडियो में कहा, 

"हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जडेजा टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. उन्हें कप्तानी की चर्चा में शामिल किया जाना चाहिए. अगर आप किसी नए खिलाड़ी को दो साल तक ट्रेनिंग देने और फिर उसे कप्तान बनाने के लिए तैयार हैं, तो जडेजा भी दो साल तक ऐसा कर सकते हैं. नए खिलाड़ी को जडेजा के नेतृत्व में उप-कप्तान के रूप में भी खिला सकते हैं."

कुछ ऐसा है जडेजा का टेस्ट करियर

रविंद्र जडेजा ने साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक भारत के लिए 80 टेस्ट खेले हैं. जिसमें उन्होंने 323 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका औसत 24.14 का रहा है. लेफ्ट आर्म स्पिनर ने 15 बार पांच या इससे अधिक विकेट लिए हैं.

वहीं एक मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा जडेजा तीन बार कर चुके हैं. बैटिंग रिकॉर्ड पर नजर डालें तो 36 वर्षीय खिलाड़ी ने 4 शतक व 22 अर्धशतक की मदद से 3370 रन बनाए हैं. 175 उनका सर्वोच्च स्कोर है. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: केकेआर के खिलाफ आरसीबी को रहना होगा सतर्क, चिन्नास्वामी में पिछले 5 मैचों से कोलकाता है अपराजित

Team India bcci ind-vs-eng Ravindra Jadeja indian team Shubman Gill R Ashwin
      
Advertisment