IPL 2025: दिल्ली के लिए एक और बुरी खबर, केवल मिचेल स्टार्क ही नहीं, ये विदेशी खिलाड़ी भी नहीं खेलेगा

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स का प्लेऑफ में पहुंचने का संघर्ष जारी है. हालांकि उनके इस अभियान में कई खिलाड़ी उनका साथ छोड़ चुके हैं. एक और क्रिकेटर ने अपना नाम वापस ले लिया.

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स का प्लेऑफ में पहुंचने का संघर्ष जारी है. हालांकि उनके इस अभियान में कई खिलाड़ी उनका साथ छोड़ चुके हैं. एक और क्रिकेटर ने अपना नाम वापस ले लिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Another bad news for Delhi not only Mitchell Starc this foreign player has also opted out

IPL 2025: दिल्ली के लिए एक और बुरी खबर, केवल मिचेल स्टार्क ही नहीं, ये विदेशी खिलाड़ी भी नहीं खेलेगा Photograph: (X)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण 17 मई से दुबारा शुरू हो रहा है. लीग स्टेज अब अपनी समाप्ति की ओर है. जिसके बाद प्लेऑफ के मुकाबले होंगे. फिलहाल किसी भी टीम का अंतिम-4 में स्थान पक्का नहीं हुआ है.

Advertisment

दिल्ली कैपिटल्स समेत कुछ टीमें प्लेऑफ की सबसे बड़ी दावेदार हैं. दिल्ली के फिलहाल 13 अंक हैं. उन्हें तीन में से कम से कम दो मैच जीतने होंगे. हालांकि इस टीम को आईपीएल 2025 के बीच करारा झटका लगा है. मिचेल स्टार्क के बाद अब डोनोवन फरेरा ने भी खेलने से इंकार कर दिया है. 

डोनोवन फरेरा नहीं खेलेंगे

दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2025 के बीच करारा झटका लगा है. टीम के विस्फोटक बल्लेबाज डोनोवन फरेरा ने टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों में खेलने से मना कर दिया है. वह अब दुबारा भारत वापस नहीं लौटेंगे. फरेरा को दिल्ली ने मेगा ऑक्शन में 75 लाख रुपये में खरीदा था. हालांकि साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज इस सीजन एक ही मैच खेल सके. फरेरा ने गुजरात टाइटंस के विरुद्ध मुकाबले के दौरान एक रन बनाए थे. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल नहीं, आर अश्विन चाहते हैं ये खिलाड़ी बने भारत का कप्तान, अनुभव के मामले में सबसे आगे

स्टार्क भी नहीं आएंगे भारत

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबले नहीं खेलेंगे. उन्होंने भारत वापस लौटने से इंकार कर दिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार 16 मई को सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी साझा की.

लेफ्ट आर्म पेसर के न खेलने से दिल्ली को सबसे ज्यादा नुकसान होगा. गौरतलब है कि स्टार्क का प्रदर्शन इस सीजन काफी कमाल का रहा. लंबे कद के तेज गेंदबाज ने 11 मैच की 10 पारियों में 14 विकेट हासिल किए. 35 रन पर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. 

दिल्ली की राह हुई मुश्किल

आईपीएल 2025 के प्वॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो दिल्ली कैपिटल्स पांचवे नंबर पर है. इस टीम ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से 6 मैचों में उन्हें जीत मिली. वहीं 4 मैचों में उन्हें हार मिली. एक मुकाबला परिणाम रहित रहा था. अक्षर पटेल की अगुवाई वाली टीम के फिलहाल 13 अंक हैं. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए DC को कम से कम दो मैच और जीतने होंगे. 

 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड की खास तैयारी, इस दिग्गज को बनाया टीम का कंसल्टेंट

IPL 2025 ipl indian premier league Mitchell Starc faf du plessis इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment