/newsnation/media/media_files/2025/05/15/wSclVKuc02pthD6vGCPm.jpg)
IND vs ENG: भारत के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड की खास तैयारी, इस दिग्गज को बनाया टीम का कंसल्टेंट Photograph: (X)
IND vs ENG: विश्व क्रिकेट की दो बड़ी टीमें भारत और इंग्लैंड जल्द द्विपक्षीय सीरीज खेलने उतरेंगी. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. अगले महीने इसका आयोजन होगा. 20 जून से इस श्रृंखला का आगाज होने वाला है. इसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने खास तैयारी की है. उन्होंने न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर को 'स्पेशलिस्ट स्किल्स कंसल्टेंट' के तौर पर नियुक्त किया है.
इंग्लैंड टीम का बड़ा कदम
टीम इंडिया के विरुद्ध पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए इंग्लैंड ने अपनी कमर कस ली है. इस अहम सीरीज के लिए मेजबान टीम ने खास तैयारी की है. जिसके तहत उन्होंने न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउदी को अपनी टीम का नया 'स्पेशलिस्ट स्किल्स कंसल्टेंट' नियुक्त किया है. पूर्व कीवी गेंदबाज जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट से ही अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए ये बड़ी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी के लिए गुड न्यूज, ये 6 विदेशी खिलाड़ी दुबारा टीम से जुड़े, लिस्ट में फिल सॉल्ट का भी नाम मौजूद
ईसीबी ने साझा किया पोस्ट
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया. जिसके जरिए उन्होंने ये बड़ा ऐलान किया. उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "हमारे नए विशेषज्ञ कौशल सलाहकार. हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टिम साउथी कुछ समय के लिए हमारे साथ जुड़ रहे हैं." बता दें कि अब तक इस पोस्ट को तीस हजार से अधिक लोग देख चुके हैं.
ऐसा है सीरीज का कार्यक्रम
भारत और इंग्लैंड 20 जून से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने उतरेगा. आगामी श्रृंखला के कार्यक्रमों का ऐलान किया जा चुका है. पहले मुकाबले की मेजबानी लीड्स करेगा. दूसरा टेस्ट बर्मिंघम में 2 जुलाई से आयोजित किया जाएगा.
लॉर्ड्स का ऐतिहासिक मैदान तीसरे टेस्ट को होस्ट करेगा. 10 जुलाई से दोनों टीमें तीसरे मुकाबले में आमने-सामने होगी. 23 जुलाई से चौथा टेस्ट शुरू होगा. मैनचेस्टर इस मुकाबले का आयोजन करेगा. पांचवा व आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से द ओवल में खेला जाना है.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Our new Specialist Skills Consultant 😍
— England Cricket (@englandcricket) May 15, 2025
We're delighted to announce that Tim Southee, New Zealand’s all-time leading wicket-taker, is joining us on a short-term basis.
Read more 👇