IPL 2025: प्लेऑफ में पहुंचने के लिए तैयार है RCB, अब चाहिए सिर्फ इतने अंक

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पूरी तरह तैयार है. टीम को कुछ ही अंकों की जरूरत है.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पूरी तरह तैयार है. टीम को कुछ ही अंकों की जरूरत है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rcb is set to qualify in ipl 2025 playoffs if they win rcb vs kkr match

rcb is set to qualify in ipl 2025 playoffs if they win rcb vs kkr match Photograph: (Social media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ में पहुंचने के लिए तैयार है. आरसीबी ने इस सीजन कमाल का खेल दिखाया है और प्वॉइंट्स टेबल में 16 प्वॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर है. आरसीबी अपना अगला मैच 17 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलने वाली है, जो उनके घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना है. इस मैच में मिली जीत RCB को प्लेऑफ की रेस में एक कदम आगे ले जाएगी.

Advertisment

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए RCB को कितने अंक चाहिए?

IPL 2025 के प्लेऑफ की रेस काफी दिलचस्प है. गुजरात टाइटंस 16 अंकों के साथ टेबल टॉपर है, तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के पास भी 16 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है. तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स 15 अंकों के साथ काबिज है. मुंबई इंडियंस 14 अंकों के साथ चौथे नंबर पर काबिज है. 

अब आरसीबी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पूरी तरह तैयार है. शनिवार को RCB vs KKR मैच होने वाला है, जो चिन्नास्वामी में खेला जाएगा. इस मैच में आरसीबी का ही पलड़ा भारी दिख रहा है. यदि RCB इस मैच को जीतने में सफल हुई, तो वह 2 अंक हासिल कर 18 अंकों के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह और पक्की कर लेगी. ये कहना गलत नहीं होगा कि फिर ऑफशियल प्लेऑफ एनाउंसमेंट एक फॉर्मेलिटी होगी.

गेंदबाज बने ताकत

IPL में आरसीबी की बल्लेबाजी तो हमेशा से ही उसकी सबसे बड़ी ताकत रही है, क्योंकि इस टीम के पास एक से बढ़कर एक बड़े बल्लेबाज रहे हैं. मगर, आईपीएल 2025 में आरसीबी के पास ना केवल एक मजबूत बैटिंग लाइनअप है बल्कि एक बेहतरीन गेंदबाजी यूनिट भी है. पेस अटैक में जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी और यश दयाल जैसे काबिल गेंदबाज हैं, तो वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में क्रुणाल पांड्या जैसा अनुभवी खिलाड़ी है, जो मौका आने पर ना केवल अपनी स्पिन बल्कि अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से भी टीम को मैच जिता रहे हैं.

ऐसा है IPL 2025 में RCB फुल स्क्वाड

जैकब बेथेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, स्वप्निल सिंह, लुंगी एनगिडी, फिलिप साल्ट, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'मैं RCB से गुस्सा था', रजत पाटीदार ने आखिर क्यों दिया ऐसा बयान?

ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी खबर, वापस लौट रहा है उसका तूफानी बल्लेबाज

IPL 2025 rcb-vs-kkr ipl ipl-news-in-hindi आईपीएल indian premier league ipl updates in hindi Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment