IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी खबर, वापस लौट रहा है उसका तूफानी बल्लेबाज

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के उपकप्तान फाफ डु प्लेसिस से जुड़ी एक अच्छी खबर आ रही है. खबरों की मानें, तो बचे हुए सीजन के लिए फाफ डु प्लेसिस उपलब्ध होंगे.

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के उपकप्तान फाफ डु प्लेसिस से जुड़ी एक अच्छी खबर आ रही है. खबरों की मानें, तो बचे हुए सीजन के लिए फाफ डु प्लेसिस उपलब्ध होंगे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
good news for delhi capitals Faf Du Plessis is available for IPL 2025

good news for delhi capitals Faf Du Plessis is available for IPL 2025 Photograph: (Social media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन रीस्टार्ट हो रहा है. लेकिन, इससे पहले अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है, जो उनके उपकप्तान और स्टार बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस से जुड़ी हुई है. हाल ही में रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आई थी कि फाफ अब बचे हुए मैचों के लिए भारत नहीं लौटेंगे, मगर, अब ताजा अपडेट की मानें तो फाफ वापस लौट रहे हैं और अपनी टीम के लिए अहम मुकाबले खेलेंगे.

Advertisment

फाफ डु प्लेसिस रहेंगे बचे हुए मैचों में उपलब्ध

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था. वहीं, अब 17 मई से लीग को रीस्टार्ट किया जाने वाला है. कई टीमों के विदेशी खिलाड़ियों ने बचे हुए मुकाबलों के लिए भारत लौटने से इनकार कर दिया है.

साउथ अफ्रीका की बात करें, तो उनके वह खिलाड़ी लीग के लिए भारत नहीं लौटेंगे, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए चुनी गई स्क्वाड में शामिल हैं. इस बीच रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आ रही है कि दिल्ली के उपकप्तान और स्टार बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस बचे हुए मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे. 

दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में पहुंचने को तैयार

IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अच्छा खेल दिखाया है. खेले गए 11 मुकाबलों में से 6 मैच दिल्ली ने जीते हैं और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, 1 मैच बारिश में धुल गया था. 13 अंकों और +0.362 नेट रन रेट के साथ अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली अंक तालिका में 5वें स्थान पर है और प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.

IPL 2025 में फाफ के आंकड़े

IPL 2025 में फाफ डु प्लेसिस के लिए ये सीजन अब तक कुछ खास नहीं बीता है. उन्होंने 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 128.24 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है, जिसमें 28 के औसत से 168 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी आए हैं.

दिल्ली कैपिटल्स फुल स्क्वाड

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, समीर रिजवी, दर्शन नालकंडे, डोनोवन फरेरा, दुशमंथा चमीरा, फाफ डु प्लेसिस, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, त्रिपुरा विजय, मनवंत विजय मंडल। कुमार एल, माधव तिवारी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 से अपना नाम लिया वापस, भारत-पाकिस्तान तनाव है वजह

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi indian premier league ipl updates in hindi Indian Premier League 2025 आईपीएल आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment