Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट के सर्वाधिक लोकप्रिय खिलाड़ियों में माना जाता है. रोहित की किसी भी स्थान पर मौजूदगी उस जगह और मंच की शोभा बढ़ा देती है. फिलहाल रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल खेल रहे हैं लेकिन इसी बीच उन्होंने एक दूसरी टी 20 लीग की ट्रॉफी का अनावरण किया है.
रोहित ने किया इस टी 20 लीग की ट्रॉफी का अनावरण
आईपीएल 2025 के बीच रोहित शर्मा ने मुंबई टी 20 लीग के तीसरे सीजन के ट्रॉफी का अनावरण किया है. इस अवसर पर उनके साथ मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजिंक्य नायक भी उपस्थित थे. नायक ने रोहित शर्मा को टी 20 लीग के चेहरे के रुप में सबके सामने प्रस्तुत किया.
MCA ने दिया ये सम्मान
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने रोहित शर्मा को बेहद खास सम्मान दिया है. रोहित के नाम अब वनखेड़े स्टेडियम में एक स्टैंड बनाया गया है जिसे रोहित शर्मा स्टैंड के नाम से जाना जाएगा. बता दें कि वानखेड़े में रोहित शर्मा से पहले सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और दिलीप वेंगसरकर के नाम स्टैंड है.
रोहित हुए इमोशनल
रोहित शर्मा अपने नाम से स्टैंड बनाए जाने पर काफी इमोशनल नजर आए. मुंबई टी 20 लीग के ट्रॉफी अनावरण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, 'यह एक अवास्तविक फिलिंग है कि आपके नाम पर कोई स्टैंड हो. मैं इसके लिए हमेशा आभारी रहूंगा. आप नहीं जानते कि कब तक खेलेंगे लेकिन ये ऐसा सम्मान है जिसके बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था.' .
IPL 2025 में बड़ी पारी का इंतजार
रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में अपने रंग में नजर नहीं आए हैं. 6 मैच खेल चुके रोहित को हर मैच में शुरुआत तो अच्छी मिल रही है लेकिन वे उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पा रहे हैं. ऐसे में मुंबई इंडियंस और रोहित के फैंस को उनसे बड़ी एक बड़ी और आकर्षक पारी का इंतजार है.
ये भी पढ़ें- KL Rahul ने बेटी का नाम रखा 'Evaarah', क्या है इस यूनिक नाम का मतलब?
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: 'कब तक खेलेंगे पता नहीं', रोहित शर्मा ने आखिर क्यों दिया इमोशनल बयान?
ये भी पढ़ें- IPL 2025: न गेंद चल रही न बल्ला, 3 खिलाड़ियों के लिए आखिरी सीजन साबित हो सकता है आईपीएल 2025
ये भी पढ़ें- IPL 2025: धोनी, रोहित और कोहली की तरह 18वां सीजन खेल रहे इस खिलाड़ी को BCCI ने नहीं दिया कोई सम्मान, यूजर्स ने बताया नाइंसाफी