IPL 2025: भारतीय क्रिकेट के 3 बड़े नाम, शुरुआती 3 मैचों में रहे सुपर फ्लॉप, टीम पर बन गए हैं बोझ

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में भारतीय क्रिकेट के कई बड़े नाम खेल रहे हैं. लेकिन 3 बड़े नाम शुरुआती 3 मैचों में फ्लॉप रहे हैं और टीम पर बोझ साबित होते जा रहे हैं.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में भारतीय क्रिकेट के कई बड़े नाम खेल रहे हैं. लेकिन 3 बड़े नाम शुरुआती 3 मैचों में फ्लॉप रहे हैं और टीम पर बोझ साबित होते जा रहे हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rohit Sharma MS Dhoni Yashasvi Jaiswal biggest failure till now in IPL 2025 become burden for respective team

IPL 2025: भारतीय क्रिकेट के 3 बड़े नाम, शुरुआती 3 मैचों में रहे सुपर फ्लॉप, टीम पर बन गए हैं बोझ (Image-ANI)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में भारतीय क्रिकेट के कई बडे़ नाम खेल रहे हैं. कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलवा रहे हैं तो कई ऐसे भी हैं जिनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. वे न सिर्फ अपनी टीम पर बोझ बन गए हैं बल्कि टीम की हार का कारण भी बन रहे हैं. आईए 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में आपको बताते हैं जिनका नाम और कद बड़ा है लेकिन प्रदर्शन के मामले मेंं वे फ्लॉप साबित हुए हैं. 

एमएस धोनी

Advertisment

सीएसके के एमएस धोनी को आईपीएल 2025 में आलोचना का झेलनी पड़ रही है. इसकी वजह धोनी का बैटिंग ऑर्डर है. धोनी बैटिंग के लिए गेंदबाजों से भी नीचे आ रहे हैं. इसका फायदा टीम को नहीं हो रहा है. सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि धोनी 10 ओवर तक बैटिंग नहीं कर सकते. अगर ऐसे है तो फिर टीम में धोनी के होने का फायदा नहीं है. वे टीम के लिए बोझ की तरह हो गए हैं.

शुरुआती 3 मैचों में MI के खिलाफ वे 8 वें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे और खाता नहीं खोल पाए थे.   RCB के खिलाफ वे 9वें नंबर पर उतरे थे और 16 गेंद में 30 रन बनाए थे लेकिन टीम हारी थी. वहीं आरआर के खिलाफ वे सातवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे और 11 गेंद में 16 रन  बनाकर नाबाद रहे. इस मैच में भी टीम हारी. ऐसे में शुरुआती 3 मैचों में धोनी एक बड़ी निराशा साबित हुए हैं.  

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए पारी की शुरुआत करते हैं. रोहित भी शुरुआती 3 मैचों में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. सीएसके खिलाफ खाता नहीं खोल सके रोहित ने गुजरात के खिलाफ 8, कोलकाता के खिलाफ 13 रन बनाए थे. उनकी लगातार असफलता टीम के लिए मुसीबत बनती जा रही है. 

यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल को भारतीय क्रिकेट और आरआर का भविष्य माना जाता है लेकिन आईपीएल 2025 के शुरुआती 3 मैचों में वे राजस्थान को अच्छी शुरुआत नहीं दे सके हैं. शुरुआती 3 मैचों में 1, 29, 4 रन बना सके हैं. उनके जल्दी आउट होने से आरआर पर दबाव बढ़ता है और टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ता है.

ये भी पढ़ें- IPL 2025 में KKR के लिए खेल रहे रोवमैन पॉवेल से वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने छिनी कप्तानी, ये खिलाड़ी बना नया T20 कप्तान

ये भी पढ़ें-IPL 2025: रोहित-अय्यर-सूर्या-जायसवाल मुंबई इंडियंस के लिए खेलते, अगर मुंबई के सभी खिलाड़ी होते MI का हिस्सा, ऐसा होता स्कवॉड

ये भी पढ़ें- Mohammad Rizwan: मोहम्मद रिजवान को इस भारतीय गेंदबाज से लगता है डर, सामना नहीं करना चाहते

ये भी पढ़ें- IPL 2025: CSK पर जीत के बाद बढ़ी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग की मुसीबत, मिली ये कड़ी सजा

Rohit Sharma MS Dhoni IPL 2025 Yashasvi Jaiswal
Advertisment