/newsnation/media/media_files/2025/03/31/viPa2zM1BtqKn1jKE9d5.jpg)
IPL 2025 में KKR के लिए खेल रहे रोवमैन पॉवेल से वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने छिनी कप्तानी, ये खिलाड़ी बना नया T20 कप्तान (Image-ANI)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ी खेल रहे हैं. इसमें रोवमैन पॉवेल भी शामिल हैं. आईपीएल 2025 में पॉवेल केकेआर का हिस्सा हैं. लीग में व्यस्त पॉवेल को वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने झटका दिया है. उन्हें टी 20 टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है. उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी गई है. ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 का हिस्सा नहीं है.
इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने रोवमैन पॉवेल को टी 20 की कप्तानी से हटा दिया है. पॉवेल की जगह अब शे होप को नया टी 20 कप्तान बना दिया गया है. होप के पास पहले से ही वनडे टीम की कप्तानी है. इस तरह होप के पास अब वेस्टइंडीज वाइट बॉल टीम की कमान आ गई है. पॉवेल की कप्तानी में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन उतना बुरा नहीं रहा था. इस वजह से उनकी कप्तानी जाना हैरानी भरा है. बता दें कि वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
पॉवेल की कप्तानी का रिकॉर्ड
रोवमैन पॉवेल ने 16 टी 20 मैचों में वेस्टइंडीज की कप्तानी की है जिसमें 10 मैचों में टीम ने जीत दर्ज की है. वहीं अगर पॉवेल के टी 20 करियर पर नजर डालें तो 91 मैचों की 79 पारियों में 1 शतक और 8 अर्धशतक लगाते हुए 1747 रन बनाए हैं. 107 उनका टॉप स्कोर है.
नए कप्तान के टी 20 आंकड़े
शे होप को वनडे का प्लेयर माना जाता है लेकिन अब उन्हें टी 20 फॉर्मेट की कप्तानी भी मिल गई तो इस फॉर्मेट में भी उन्हें अपनी क्षमता दिखानी होगी. होप वेस्टइंडीज के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. 38 टेस्ट में 2 शतक लगाते हुए 1726, 133 वनडे में 17 शतक लगाते हुए 5443 और 39 टी 20 में 5 अर्धशतक लगाते हुए 847 रन उनके नाम हैं.
ये भी पढ़ें- Mohammad Rizwan: मोहम्मद रिजवान को इस भारतीय गेंदबाज से लगता है डर, सामना नहीं करना चाहते
ये भी पढ़ें-Virat Kohli: 'सपने सच होते हैं', विराट कोहली ने दिया दिल छू लेने वाला बयान
ये भी पढ़ें- IPL 2025: CSK पर जीत के बाद बढ़ी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग की मुसीबत, मिली ये कड़ी सजा