logo-image

मुंबई इंडियंस के लिए क्यों अहम हैं 'हिटमैन' रोहित शर्मा

आईपीएल के इतिहास में अगर मुंबई इंडियंस इतनी कामयाब है तो इसके पीछे रोहित शर्मा का बहुत बड़ा हाथ है. रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी और बल्ले के दम पर टीम ने चार बार आईपीएल के खिताब को जीता है. आईपीएल में रोहित शर्मा ने दो टीम के लिए अपना योगदान दिया है.

Updated on: 23 Aug 2020, 02:06 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल (IPL) के इतिहास में अगर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इतनी कामयाब है तो इसके पीछे रोहित शर्मा का बहुत बड़ा हाथ है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी कप्तानी और बल्ले के दम पर टीम ने चार बार आईपीएल के खिताब को जीता है. आईपीएल में रोहित शर्मा ने दो टीम के लिए अपना योगदान दिया है. शुरुआती दौर में रोहित शर्मा डेक्कन चार्जेस के खिलाफ खलते थे लेकिन साल 2011 से उनकी मुंबई में एंट्री हुई और ब्लू आर्मी आईपीएल की सबसे मजबूत टीम में से एक हैं. चलिए नजर डालते हैं आईपीएल के रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर- 

यह भी पढ़ें ः इरफान पठान ने चुनी बिना फेयरवेल वाले खिलाड़ियों की टीम, जानिए यहां

आईपीएल में रोहित शर्मा  का बल्ला बोला
मैच 188
रन 4898
औसत 31.60
100/50 01/36
सर्वाधिक 109*

मुंबई इंडियंस के लिए रनों का अंबार लगाया
मैच 143
रन 3728
औसत 31.86
100/50 01/28
सर्वाधिक 109*

यह भी पढ़ें ः आकाश चोपड़ा बोले, शाहिद अफरीदी बन जाएं सुरेश रैना और...

रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियन बनी मुंबई इंडियंस
मैच 104
जीत 60
हार 42
टाई 02

आईपीएल को मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 2013, 2015, 2017 और साल 2019 में जीता है. रोहित शर्मा एक मैच विनर के रुप सामने आए हैं. टीम को जीत दिलाने के लिए रोहित शर्मा मे ओपनिंग से लेकर मिडल ऑर्डर का भी भार अपने कंधों पर संभाला है. इस साल कोविड 19 के कारण आईपीएल का रोमांच भारत की जगह यूएई में होने वाला है अगर मुंबई इंडियंस को जीत का पंजा लगाना है तो रोहित शर्मा का फॉर्म में होना काफी अहम होगा.