/newsnation/media/media_files/2025/05/17/1vbYO2UmsJySB4RSuK03.jpg)
IPL 2025: पहले 6 मैचों में रोहित शर्मा के थे केवल 82 रन, अगले पांच में ठोके 218, ऑरेंज कैप रेस में इस नंबर पर मौजूद Photograph: (X)
IPL 2025: रोहित शर्मा के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. हालांकि उन्होंने बाद में फॉर्म में वापसी की. जिसके बाद उनका वही पुराना अवतार देखने को मिला. रोहित ने अपने चिर परिचित अंदाज में कई आकर्षक पारियां खेली. टूर्नामेंट के पहले 6 मैचों में हिटमैन का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा था. मगर आखिरी के छह मुकाबलों के दौरान रोहित ने ढेरों रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में अपना नाम दर्ज करवाया.
पहले 6 मैचों में बनाए थे केवल 82 रन
आईपीएल 2025 की शुरुआत रोहित शर्मा के लिए कुछ खास नहीं रही थी. पहले छह मैचों की इतनी ही पारियों में उनके नाम केवल 82 रन दर्ज थे. मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखे थे. साथ ही दाएं हाथ के बैटर को लेफ्ट आर्म पेसर के खिलाफ काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. यही वजह रही कि रोहित पावरप्ले में ही अपना विकेट गंवाकर पवेलियन लौट जाया करते थे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इस सीजन 4 बार फिफ्टी से चूके हैं सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली की कर सकते थे बराबरी
अगले 5 मुकाबलों में ठोके 218 रन
रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 20 अप्रैल को हुए मैच से अपनी खोयी हुई लय वापस पाई. वानखेड़े के मैदान पर खेले गए मुकाबले के दौरान इस धुरंधर बल्लेबाज ने 45 गेंदों पर 76 रन ठोके. सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध अगले मैच में उनका शानदार फॉर्म बरकरार रहा. जहां हिटमैन ने 46 बॉल का सामना करके 70 रन जड़ दिए. उनके बल्ले से अगली बड़ी पारी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आई. 1 मई को जयपुर में रोहित शर्मा ने 36 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. 6 मैचों में रोहित के बल्ले से 218 रन आए.
ऑरेंज कैप की रेस में यहां
ऑरेंज कैप की रेस में इस समय रोहित शर्मा 21वें पायदान पर मौजूद हैं. उन्होंने अब तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं. जिसकी इतनी ही पारियों में हिटमैन ने 300 रन बनाए हैं. उनका औसत 30 का है. साथ ही 38 वर्षीय बल्लेबाज ने 152.28 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई की है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: अनकैप्ड प्लेयर्स में इस खिलाड़ी ने जड़े हैं सबसे ज्यादा रन, 4 अर्धशतक लगा चुका है